हल्द्वानी:(बड़ी खबर) स्कूटी की डिग्गी में शराब का जखीरा, पुलिस को खबर नहीं नगर आयुक्त ने पकड़ी

Haldwani News: आबकारी विभाग और पुलिस अवैध शराब की तस्करी पर ढीली कार्रवाई के लिए सवालों के घेरे में हैं, वहीं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को नगर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक स्कूटी सवार युवक को रोका, जिस पर उन्हें शक हुआ।
तलाशी लेने पर युवक की स्कूटी की डिग्गी से 50 क्वार्टर और 5 आधी बोतलें शराब की बरामद की गईं, जिन्हें वह विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करने जा रहा था। नगर आयुक्त ने तत्परता दिखाते हुए स्कूटी और शराब जब्त कर आरोपी को आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया।
