हल्द्वानी: युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक के नेतृत्व में निकली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के लिए बाइक रैली

खबर शेयर करें

हल्द्वानी – आज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला के नेतृत्व में एक भव्य बाइक यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य कल होने वाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करना था। यह सम्मान यात्रा कल मिनी स्टेडियम हल्द्वानी से आरंभ होकर शहीद पार्क, नैनीताल रोड तक निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-देवला तल्ला पजाया में विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 150 से अधिक अवैध प्लॉट ध्वस्त

जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला ने कहा कि हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना के इस साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। इसी वीरता को सम्मान देने के लिए यह यात्रा आयोजित की जा रही है, और हर भारतवासी को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

Ad

इस अवसर पर जिला महामंत्री कनिष्ठ ढिंगरा, मण्डल अध्यक्ष विशु शर्मा, करण श्रीवास्तव, हरीश पांडे, नवीन भट्ट, कार्तिक चौहान, लोकेश यादव, रोहित श्रीवास्तव, रौनक, रितिक तिवाड़ी, अक्षय पांडे, दिपांशु शर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बाइक यात्रा ने शहर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण बना दिया और लोगों को तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।