हल्द्वानी: सपा के अनोखे प्रदर्शन से सरकार को घेरा, रोजगार दो या कफ़न दो…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज समाजवादी पार्टी ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया। ‘रोज़गार दो या कफन दो’ का नारा देते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में सांकेतिक रूप से अपने ऊपर कफन डाला और बेरोजगारी को लेकर सरकारों को कोसा।

सपा के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे और महानगर अध्यक्ष अख्तर अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Ad

इस दौरान डिंपल पांडे ने कहा कि वादा पीएम मोदी ने सरकार में आते ही हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। महंगाई पर अंकुष लगाया जाएगा और भष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा लेकिन आज बेरोज़गारी का आंकड़ा बताता है कि साल दर साल लाखों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई हैं। देश का पढ़ा-लिखा युवा दर-दर भटक रहा है। उन्होने कहा कि मंहगाई आसमान छू रही है। आम आदमी के घर की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-फिर हटाया अतिक्रमण, यहां बुल्डोजर ले पहुंचा प्रशासन

महानगर अध्यक्ष अख्तर अली ने कहा कि केन्द्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार दोनों ही युवाओं को नौकरियां देने में असफल रही हैं। इसका खामियाजा इन सरकारों को भुगतना पड़ेगा। सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक
रूप से कफन अपने ऊपर डालकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए कि ‘सरकार रोज़गार दो या फिर कफन दो’।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand: अब ऑनलाइन खरीदे श्री केदारनाथ प्रसाद, सैकड़ों महिलाओं को मिला काम

इस मौके पर प्रदेश प्रमुखमहासचिव शोएब अहमद, प्रदेशसचिव यूवजन अनम मालिक, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मला आर्य, युवजन सभा ज़िला अध्यक्ष मुशीर नवाब युवजन सभा महानगर अध्यक्ष उमेश राणा मुलायम यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इकराम राजेश आर्य, शिवम् सिरोही, विशाल, आकाश, वरुण मोहित, भूरा, निखिल, तन्नू पवार, मोहन कश्यप, राजेश आर्य, राजकुमार, ताज़ीम अंसारी, नरसिम्हा, सलमान, रहीस,ज़ीशान,अमीर जैना आदि मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।