हल्द्वानी: इस दिन से शुरू होगा कुमाऊं प्रीमियर लीग, प्रदेश के खिलाड़ी दिखायेंगे फुटबाल में जलवा

खबर शेयर करें

Haldwani News: 38वें नेशनल गेम्स में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता और युवाओं को नशे से दूर रखते हुए खेल के प्रति उनका जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा आज 25 मार्च 2025 को कुमाऊं प्रीमियर लीग की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।

लीग के आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि कुमाऊं प्रीमियर लीग में कुमाऊं मंडल की 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी। ये टीमें नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा से होंगी। सभी खिलाड़ियों को खेल प्रेमियों, उद्योगपतियों और समाजसेवियों द्वारा नीलामी के माध्यम से खरीदा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (शाबास भुला)-तीसरी बार पास की यूजीसी नेट परीक्षा, हल्द्वानी के हिमांशु ने बनाया अनोखा रिकार्ड

चयन प्रक्रिया और टीम अनाउंसमेंट

प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा:

  • 1 मार्च – सुबह 9:00 बजे से नैनीताल जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल।
  • 2 मार्च – सुबह 9:00 बजे से हल्द्वानी स्टेडियम में उत्तराखंड के सभी जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल।
  • 8 मार्च – सोशल मीडिया के माध्यम से टीमों की घोषणा।
  • 15 मार्च – हल्द्वानी के वॉकवे मॉल, फॉर्च्यून होटल में जर्सी लॉन्च कार्यक्रम।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: HDMA की महत्वपूर्ण बैठक, डिजिटल मीडिया नियमावली जल्द लागू करने की मांग

लीग का आयोजन और पुरस्कार राशि

  • 16 मार्च – ओपनिंग मैच से प्रतियोगिता की शुरुआत।
  • प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे।
  • 23 मार्च – फाइनल मुकाबला दोपहर 3:00 बजे होगा।
  • विजेता टीम को ₹2 लाख और उपविजेता टीम को ₹1 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता भी होंगे शामिल

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की फुटबॉल टीम से सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी इस प्रीमियर लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन और जर्सी किट की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष आनंद देव, सचिव वीरू कालाकोटी, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन नितवाल, उपसचिव कौशिक नेगी, उपाध्यक्ष मोहित नौटियाल, संरक्षक किशोर पाल और संजय रौतेला, कोच चंदन दानू, क्लब मैनेजर योगेश कुमार सहित अन्य सदस्य शैलेंद्र सिंह दानू, ललित पवार, राजेंद्र सिंह मालरा, शंकर लाल आर्य, दिनेश बिष्ट, दिनेश यादव, मनोज पाठक और नवीन पांडे उपस्थित रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।