हल्द्वानी : कल से होगी वैश्य महासभा द्वारा श्री गणेश महोत्सव की शुरुआत, मिट्टी से बनी मूर्ति होगी खास

हल्द्वानी। वैश्य महासभा द्वारा आज आयोजित प्रेसवार्ता में आगामी श्री गणेश महोत्सव 2025 को लेकर विस्तार से जानकारी साझा की गई। महासभा के अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल ने बताया कि यह महोत्सव 27 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 तक श्री रामलीला मैदान, हल्द्वानी में आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रातः 8 बजे पूजन एवं आरती, सायं 5 बजे से प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रात्रि 8:30 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। जायसवाल ने बताया कि वैश्य महासभा ने ही वर्ष 2004 में उत्तराखंड में प्रथम गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया था। साथ ही गणेश प्रतिमाएं मिट्टी से बनाई जाती हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं और शीघ्रता से जल में विलीन हो जाती हैं। इस बार पहली बार आयोजन स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगाया जाएगा, जिससे कार्यक्रम और भव्य होगा।
महामंत्री तनुज गुप्ता ने बताया कि 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे दही हांडी प्रतियोगिता, 31 अगस्त को प्रातः 7 बजे रन फॉर गणेशा तथा प्रातः 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
महोत्सव में 1 सितम्बर को जयपुर के भजन सम्राट प्रमोद त्रिपाठी की भजन संध्या होगी। वहीं, 2 सितम्बर को प्रातः 11 बजे विशाल भंडारे और दोपहर 1 बजे विशाल शोभायात्रा के साथ रानीबाग में प्रतिमा विसर्जन कर महोत्सव का समापन होगा।
प्रेसवार्ता में रामबाबू जायसवाल, तनुज गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना, बद्री प्रसाद गुप्ता, सुशील अग्रवाल पप्पी, श्रीकान्त खंडेलवाल, एड. बिन्देश गुप्ता, भगवान सहाय अग्रवाल, नीरज प्रभात गर्ग, अरविन्द जायसवाल, यश गुप्ता, भोलानाथ केसरवानी, मंजु वाष्र्णेय, स्नेहलता गुप्ता, अतुल जायसवाल, सुरेश केसरवानी, संदीप गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अशोक वाष्र्णेय, किशनलाल गुप्ता, हीरालाल साहू, संजय गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।





















