हल्द्वानी : कल से होगी वैश्य महासभा द्वारा श्री गणेश महोत्सव की शुरुआत, मिट्टी से बनी मूर्ति होगी खास

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। वैश्य महासभा द्वारा आज आयोजित प्रेसवार्ता में आगामी श्री गणेश महोत्सव 2025 को लेकर विस्तार से जानकारी साझा की गई। महासभा के अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल ने बताया कि यह महोत्सव 27 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 तक श्री रामलीला मैदान, हल्द्वानी में आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रातः 8 बजे पूजन एवं आरती, सायं 5 बजे से प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रात्रि 8:30 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। जायसवाल ने बताया कि वैश्य महासभा ने ही वर्ष 2004 में उत्तराखंड में प्रथम गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया था। साथ ही गणेश प्रतिमाएं मिट्टी से बनाई जाती हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं और शीघ्रता से जल में विलीन हो जाती हैं। इस बार पहली बार आयोजन स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगाया जाएगा, जिससे कार्यक्रम और भव्य होगा।

महामंत्री तनुज गुप्ता ने बताया कि 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे दही हांडी प्रतियोगिता, 31 अगस्त को प्रातः 7 बजे रन फॉर गणेशा तथा प्रातः 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-गौलापार में भीषण सड़क हादसा, स्कूटी सवार की मौत

महोत्सव में 1 सितम्बर को जयपुर के भजन सम्राट प्रमोद त्रिपाठी की भजन संध्या होगी। वहीं, 2 सितम्बर को प्रातः 11 बजे विशाल भंडारे और दोपहर 1 बजे विशाल शोभायात्रा के साथ रानीबाग में प्रतिमा विसर्जन कर महोत्सव का समापन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Dehradun News: थराली को मिलेगा धराली जैसा विशेष राहत पैकेज : धामी

प्रेसवार्ता में रामबाबू जायसवाल, तनुज गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना, बद्री प्रसाद गुप्ता, सुशील अग्रवाल पप्पी, श्रीकान्त खंडेलवाल, एड. बिन्देश गुप्ता, भगवान सहाय अग्रवाल, नीरज प्रभात गर्ग, अरविन्द जायसवाल, यश गुप्ता, भोलानाथ केसरवानी, मंजु वाष्र्णेय, स्नेहलता गुप्ता, अतुल जायसवाल, सुरेश केसरवानी, संदीप गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अशोक वाष्र्णेय, किशनलाल गुप्ता, हीरालाल साहू, संजय गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।