हल्द्वानी: आकर्षक रहेगा सीता जन्म, इस दिन से शुरू होगी महिला रामलीला

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में पुनर्नवा महिला समिति के तत्वावधान में महिला रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बार का विशेष आकर्षण “सीता जन्म” प्रसंग रहेगा।


उत्तराखंड की नारी सीता और दुर्गा के किरदार में ही नहीं बल्कि अब राम और लक्ष्मण के अवतार में भी नजर आ रही हैं। पुरुषों के एकाधिकार का पर्याय बना दिया गया रामलीला का मंच अब महिलाओं के अभिनय से शोभायमान हो रहा है। बदलते दौर में नारी के सशक्त होने का यह भी एक उदाहरण है।

Ad

समाज में महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर अपना वर्चस्व स्थापित कर रही हैं। इन दिनों हल्द्वानी के उत्थान मंच में हो रही महिला रामलीला इस बात को साबित करती है कि महिलाएं वर्तमान में किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। इस रामलीला की आयोजक पुनर्नवा महिला समिति हर तरह से समाज के लिए काम करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः लो जी तहसील 50 और थाने से 100 मीटर की दूरी, अब यहां पुल के नट बोल्ट हुए चोरी

समिति की ओर से आयोजित इस महिला रामलीला की खास बात यह है कि इसमें हर किरदार में केवल महिलाऐं ही नजर आ रही हैं। रामलीला का मंचन प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक होगा। 1 तारीख से रामलीला की शुरुआत होगी, जिसमें 75 वर्षीय अनुभवी कलाकार विशेष भूमिका निभाएंगी। साथ ही, 10 वर्षीय बाल कलाकार हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे, जिससे रामलीला को और भी रोचक बनाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर:(शाबास)-सरस्वती शिशु मंदिर लोद की छात्रा दीपशिखा का नवोदय विद्यालय में चयन

कार्यकारिणी समिति की सहभागिता

पुनर्नवा महिला समिति द्वारा किया जा रहा यह अनूठा प्रयास न केवल महिलाओं को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

इस आयोजन में पुनर्नवा महिला समिति की पूरी कार्यकारिणी सक्रिय भूमिका निभा रही है। समिति की अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, कोषाध्यक्ष जानकी पोखरिया, उपाध्यक्ष यशोदा रावत, प्रचार-प्रसार सचिव कल्पना रावत और उपसचिव मंजू बनकोटी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- सट्टा खिलाते दो सटोरिए गिरफ्तार, एक लाख की नकदी बरामद

साथ ही, सदस्यों में निर्मला बहुगुणा, जया बिष्ट, रेखा रावत, किरण बिष्ट, तुलसी रावत, कुसुम बोरा, प्रेमा ब्रजवासी, अंजना बोरा और कमला रौतेला भी आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई हैं। रामलीला की महिला निर्देशिका भगवती बिष्ट और सह-निर्देशिका हेमा हर्बोला भी मौजूद रहीं और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।