हल्द्वानी: लॉकडाउन में यहां बिक रहा था कबाब, पुलिस के छापे ने मजा कर दिया बे-स्वाद

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: लगातार फैल रहे कोरोना वायरस सेे लोग अभी भी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। दुकानों और होटलों को खोलकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियंा उड़ा रहे है। पुलिस पूरी सख्ती के साथ नियमों का पालन करा रही है लेकिन आज भी कोविड-19 कफ्र्यू के उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पुलिस फिर कार्यवाही की मजबूर हो रही है। इससे पहले भी बनभूलपुरा में एक रेस्टोरेंट स्वामी बिरयानी बेचता नजर आया था, अब फिर बनभूलपुरा में मीट और कबाब बेचते नजर आये। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने लॉकडाउन केे उल्ल्घंन में कार्रवाई करते हुए चार दुकान स्वामियों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें लाइन नंबर 8 और गांधी नगर वार्ड नंबर 27 में कबाब की दुकान, मीट की दुकान और जनरल स्टोर व कमरे नुमा दुकान को लॉकडाउन की अवधि के बाद भी खुले होना पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

पुलिस ने सभी दुकान स्वामियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व धारा तीन महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लॉकडाउन में मीट और कबाब बेचते नजर आये। हैरानी की बात यह हैे कि लोग भी नियमों का उल्लघंन कर खरीदने आ रहे है। मौके पर पुलिस ने कार्यवाही की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक महिला एसआई कुमकुम धनिक और दरोगा बलवंत कंबोज और मनोज पांडे मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।