हल्द्वानी: हम काम कागजों में नहीं धरातल पर करके दिखायेंगे: संध्या…
HALDWANI NEWS: गुरुवार को लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी डोर टू डोर जनसंपर्क और जनसभाओं से लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। आज निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को बंगाली कॉलोनी से लेकर 25 एकड़ वर्कर कॉलोनी में कई महिलाओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान महिलाओं ने समर्थन देने की बात कही।
संध्या डालाकोटी ने कहा कि हम मिलकर लालकुआं को आदर्श विधानसभा बनाएंगे, जहां महिलाओं का सम्मान होगा, यह केवल कागज पर नहीं बल्कि कार्य में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि विधानसभा में जो भी कार्य हो उन में महिलाएं बढ़-चढक़र हिस्सा लें। स्वरोजगार से जोडऩे के लिए युवा साथियों की मदद ली जाएगी।
संध्या डालाकोटी ने कहा कि समाज पुरुष और महिलाओं के सामंजस्य से चलता है और मैं इसी संदेश के साथ आगे बढ़ रही हूं, अब आपको बस 14 फरवरी को गैस के चूल्हे वाला बटन दबाकर उन्हें विधानसभा तक भेजना है।