हल्द्वानीः (देखिये वीडियो)-खुद हटा ले अतिक्रमण वरना हम हटा देंगे, सड़क तक फैलाये फड़ों का सामान जब्त

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज नगर निगम ने मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, उपनगर आयुक्त तुषार सैनी के नेतृत्व में बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर लिया गया। वहीं कई अतिक्रमणकारी बहस करने लगे। प्रशासन ने एक न सुनीं और अतिक्रमणकारियों का सामान गाड़ियों में डालना शुरू कर दिया। पिछले दो दिनांे से प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्यवाही के निर्देश दिये थे, लेकिन अतिक्रमणकारी थे कि हटने के नाम नहीं ले रहे है। सड़क पर पूरा सामान फैलाया गया है। राहगीरों के निकलने को रास्ता तक नहीं है। ऐसे में आज जब नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया तो उल्टा बहस करने लगे। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस को भी बुला लिया और अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर दिया। नीचे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: हल्द्वानी के जतिन जोशी बने 10वी में टॉपर

नगर निगम ने एक दिन पहले बाजार में मुनादी करवाई थी लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिला, बाजार के अंदर व्यापारियों ने अस्थाई अतिक्रमण कर पूरी बाजार को घेर कर रख दिया था। बाजार के अंदर प्रवेश करते ही नगर निगम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की सड़क पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों का तत्काल सामान जप्त किया गया, साथ ही जिन व्यापारियों ने गंदगी की थी उनके चालान भी काटे गए। इसके अलावा प्रशासन ने व्यापारियों को कड़ी हिदायत दी है कि यदि उनके द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किए जाने की आदत नहीं छोड़ी गई तो नगर निगम ठोस कार्रवाई करने पर मजबूर होगा। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे व्यापारियों को भी दो टूक कहा कि यदि व्यापारियों ने अपनी आदतों को नहीं सुधारा तो प्रशासन लगातार करवाई करेगा। इस कार्रवाई के दौरान यह भी देखा गया कि कई दुकानदारों ने अपनी शटर के बाहर सड़क तक स्थाई निर्माण भी करा है। जिसको तुड़वाने के निर्देश भी प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए। नगर निगम की एक टीम द्वारा ऐसा स्थाई अतिक्रमण भी तोड़ा गया।

Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।