हल्दवानी: हरेला पर्व पर UOU ने किया बसानी में पौधारोपण, ग्रामीणों को दी ये जिम्मेदारी

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: हरेला पर्व के अवसर पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव बसानी में बृहद रूप से पौधारोपण किया गया और ग्रामीणों को उनके संरक्षण की जिम्मेवारी दी गयी। साथ ही इस मौके पर युथ हॉस्टल एसोसिएशन की जिला इकाई की ओर से साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के निर्देशन पर विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव बसानी में शुक्रवार को हरेला पर्व पर लगभग तीन दर्जन से अधिक फलदार, छायादार व फूलदार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही उनके घेरबाड़ की भी आंशिक रूप से व्यवस्था की गयी और कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को उनके संरक्षण की जिम्मेवारी दी गयी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. गिरिजा पाण्डे व नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह क्वीरा, सरमाउण्ट स्कूल की प्रधानाचार्या वनिता क्वीरा सहित दर्जनों लोगों ने बसानी में सरमाउण्ट पब्लिक स्कूल व उसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। साथ ही उपस्थित ग्राम वासियों से पौधों की देखभाल करने की अपील की, जिस कई लोगों ने पौधों की देखभाल करने की जिम्मेवारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव कार्यालय का पूजा अर्चना कर शुभारंभ

इससे पूर्व प्रातः सात बजे युथ हॉस्टल एसोसिएशन की जिला इकाई ने फतेहपुर के बावनडांठ से बसानी तक साइकिल रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश दिया। इसके बाद बसानी में सभी लोगों ने फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया, साथ ही उनके संरक्षण की भी स्वयं जिम्मेवारी ली। इस कार्यक्रम में डा. गिरिजा पाण्डे, डा. एचएस बिष्ट, डा. दीपक पालीवाल, सरोज पालीवाल, आरएस कालाकोटी, एडवोकेट प्रदीप लोहनी, पीयूष डालाकोटी, एचसीएस डांगी, संदीप जोशी, संजय तिवारी, अनिल भण्डारी आदि लोग थे। जबकि पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रधान बिमला तड़ागी, जीवन्ती तड़ागी, दान सिंह तड़ागी, हेमन्त सिंह, सौरभ, निधि, मनस्वी आदि थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।