हल्द्वानीः इंपीरियम स्कूल में हुआ अनोखा विंटर कार्निवाल, अभिभावकों ने लिया व्यंजनों का स्वाद

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अद्भुत विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सिटी कोऑर्डिनेटर मंजू जोशी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्निवल में बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों के शानदार मॉडल बनाए गए । स्कूल में बच्चों की सोच को विकसित करने तथा करके सीखो नीति के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा तीन से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने अपने अप्रतिम मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- पहाड़-मैदान के मुद्दे पर सदन में हंगामा, विपक्ष नेता ने फाड़ा कागज, किया वॉकआउट

प्रदर्शनी में प्रमुख मॉडल में एंटी स्लिप अलार्म और ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्ट होम, अयोध्यादृराम मंदिर, कुंभ मेला, फॉर्मूला रोबोट पाइथागोरस थ्योरम, ज्योमैट्रिकल पार्क, वेस्ट वॉटर प्युरीफिकेशन, पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, प्रीपोजिशन,आर्टिकल, प्रेमचंद समास (व्याकरण से संबंधित) अन्य मॉडल। साथ ही कार्निवल में नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया ,जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। कार्निवल में आए पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों तथा अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का आनंद उठाया तथा बच्चों की सराहना की और उनका उत्साह वर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना आएगी तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी प्राप्त होगा। वे आगे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सदस्य, सृजन स्कूल के प्रबंधक मेहरा, पर्वत स्कूल के प्रबंधक पान सिंह ऐरी, दौलतपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र जोशी तथा स्कूल प्रबंधक रणवीर सिंह मेहरा, करणवीर सिंह गंगोला, प्रधानाचार्या राधा ऐठानी तथा सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।