Haldwani: UK04 हेल्पिंग हैंड्स ने चलाया सफाई अभियान, एसडीएम भी हुए शामिल

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज हल्द्वानी के रानीबाग स्थित चित्राशिला घाट पर UK04 हेल्पिंग हैंड्स टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें एसडीएम परितोष वर्मा ने भी चित्राशिला घाट पर सफाई कर लोगों से भी बढ़ चढ़कर इस सफाई अभियान में हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान दर्जनों लोगों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया और घाट में फैली गंदगी के साथ ही प्लास्टिक को एकत्र कर ट्रैक्टर के माध्यम से ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचाया। UK04 हेल्पिंग हैंड्स के करन नेगी और योगेश शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नदी के आसपास गंदगी न फैलाएं क्योंकि रानीबाग की गार्गी नदी गंगा का स्वरूप है और इसे स्वच्छ रखने हम सबका कर्तव्य है, साथ ही प्रशासनिक टीम द्वारा आगे भविष्य में UK04 हेल्पिंग हैंड्स टीम के साथ मिलकर शहर में एक बड़ा सफाई अभियान चलाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश हुआ जारी

इस दौरान कमल सिंह धामी, हेमंत साहू, विशाल नेगी, पंकज कश्यप, आनंद कुजरवाल, जीत सिंह, हरीश बगडवाल, जगदीश बिष्ट, पंकज तिवारी, अभिषेक बक्शी, सरबजीत सेठी, सेबी खालसा, हिमांशु बिष्ट, हनी बिंद्रा, कार्तिक बिष्ट, राजीव दिवाकर, रोहित कुमार, धर्मेंद्र कश्यप, प्रतीक बर्गली, दीक्षांत बर्गली, अंशु रोनी, सुरेंद्र कश्यप, दीपक कुमार, चिराग कुमार, मनीष गुप्ता, अमन कुमार, कुंश धामी, भरत चिलवाल, पंकज नेगी, प्रिंस शर्मा, लवी चिलवाल, गौतम आर्य।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।