हल्द्वानीः APS के दो छात्र ‘इंस्पायर अवार्ड’ प्रदर्शनी के लिए चयनित

Haldwani News: लामाचौड़ स्थित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र अभिनीत और जन्मेजय कांडपाल ने एक बार फिर स्कूल का नाम रोशन किया है। विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘इंस्पायर अवार्ड’ प्रदर्शनी के लिए दोनों छात्रों का चयन हुआ है।
इस उपलब्धि के तहत अभिनीत और जन्मेजय को सरकार की ओर से प्रत्येक को दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। प्रदर्शनी के लिए चयनित उनके नवाचार आधारित मॉडल सराहना के पात्र हैं।

अभिनीत ने ‘फ्रूट फेचिंग मशीन’ का मॉडल प्रस्तुत किया। जन्मेजय ने ‘कचरा संग्राहक मशीन’ (विशेष रूप से प्लास्टिक कचरे के लिए) का निर्माण किया। अब दोनों छात्र अपने-अपने मॉडलों के साथ अगले स्तर पर राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति देंगे। विद्यालय परिवार के ट्रस्टी और प्रधानाचार्य ने दोनों होनहार छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।













