हल्द्वानी: ग्राफिक एरा में दो दिवसीय उत्तराखंड स्टार्टअप बूटकैंप का आयोजन….

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में दो दिवसीय उत्तराखंड स्टार्टअप बूटकैंप 2023-2024 का आयोजन जिला उद्योग केंद्र, नैनीताल और आईआईएम काशीपुर FIED (फाउंडेशन ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी सम्मानित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई।

सत्र में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग के प्रतिभागी सक्रिय रूप से शामिल थे। छात्रों को नौकरी के लिए प्रयास करने के बजाय नौकरी निर्माता बनने के लिए प्रेरित करते हुए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के निदेशक डॉ. मनीष कुमार ने प्रतिभागियों के सामने विचारों और सामूहिक कार्यों के महत्व को उजागर किया। राम कुमार-सीईओ, आईआईएम काशीपुर, एफआईईडी ने भी छात्रों को अपने स्वयं के स्टार्टअप विकसित करने की चुनौती लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: पढ़िए सामान्य गणित के 10 सवालों के प्रश्न उत्तर

इस मौके पर कार्यक्रम के वक्ता पल्लवी गुप्ता, जीएम-डीआईसी, नैनीताल, प्रोफेसर देवेन्द्र पाठक-आईआईएम काशीपुर, प्रोफेसर जगदीश प्रसाद साहू-आईआईएम काशीपुर, मुकुल मेहता, संस्थापक एएजीवाईओ, उद्यमी, नवतेश अरोड़ा, संस्थापक, ऑल4यू ने स्टार्टअप की आवश्यक जानकारियां प्रदान की। उन्होंने समस्या की पहचान और स्टार्टअप का निर्माण, बिजनेस मॉडल कैनवास और पिचिंग की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बातें रखी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)- तीन दिन से लापता था युवक, अब यहां मिला शव

आज के दिन के सत्र के अंत में वक्ताओं को परिसर की ओर से सराहना के प्रतीक के रूप में मोमेंटो प्रदान किया गया। कल छात्रों को अपने स्वयं के स्टार्टअप प्लान के आइडिया पिच करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।