हल्द्वानी: ट्रैवलर ने मारी स्कूटी को जोरदार टक्कर, आरपीएफ की महिला सिपाही की मौत

Haldwani Accident News: मंगलवार को हैड़ाखान रोड पर एक ट्रैवलर और स्कूटी के बीच जोरदार भिडंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए। हादसे में स्कूटी सवार आरपीएफ की महिला सिपाही की मौत हो गई, जबकि दूसरा जवान और ट्रैवलर में सवार पांच यात्री घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को हैड़ाखान से ट्रैवलर में सवार बाराती गौलापार के दानीबंगर को लौट रहे थे। हैड़ाखान पहुंचने से पहले ही ट्रैवलर का ब्रेक फेल हो गया। ऐसे में सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर लग गई और दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में स्कूटी में सवार आरपीएफ में आरक्षी रेणु की मौत हो गई। वह बरेली में तैनात थी। जबकि आरपीएफ का दूसरा जवान घायल हो गया है। जिसका हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ट्रैवलर में सवार पांच लोग भी घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मृतक रेणु के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है।