हल्द्वानी: (अजब-गजब का चोर)-दुकान का ताला तोड़ चुराये कपड़े, फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाकर बेच दिये…

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: चोरी ने चोरी के नये तरीके अपना लिए है। जिससे लोगों को पता भी नहीं चल पायेगा कि वह चोर है। दूसरे की दुकान का माल चुराया अपनी दुकान लगाकर माल बेच दिया। ऐसा सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा। ऐसा ही हुआ है हल्द्वानी शहर में। विगत दिनों बरेली रोड स्थित एक कपड़ों की दुकान का ताला तोडक़र चोरों ने वहां से कुछ नकदी और कपड़े चुरा लिया। इसके बाद खुद चोर उसे फुटफाथ पर बेचने लगे। जैसा ग्राहक मिले वैसे दाम। उधर दुकानदार को किसी ने जानकारी दी गई उसकी दुकान से चोरी हुआ माल फुटपाथ पर मिल रहा है। दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की। आइये जानते है क्या है पूरा मामला।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

बरेली रोड स्थित एक दुकान एक युवक ने कपड़े चुरा लिया। लॉकडाउन और कफ्र्यू के चलते उनकी दुकान पिछले कई दिनों से बंद थी। शनिवार को वह दुकान पहुंचे तो देखा कि उनका दरवाजा टूटा हुआ था। दुकान के साथ ही बराबर में स्थित गोदाम में सारा सामान बिखरा था। चोरों ने कुछ नकदी और कपड़ों पर हाथ साफ किया है। इस बीच दुकानदार को पता चला कि कुछ युवक चोरी का माल फुटपाथ पर बेच रहे है। दुकानदार मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान का माल बिक रहा है। जब उसने पूछताछ की तो उल्टा युवक उससे बहस करने लगे। इस पर उसने पुलिस से शिकायत की। धमकी दी। मेडिकल कराने के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- नामांकन वापस लेते ही शोएब और मतीन में ठनी, लिखा पार्टी से बाहर करने का पत्र

दुकान से चोरी करने वाला कासिम निकला। पुलिस जांच में पता चला कि इससे पहले उस पर चार मुकदमें दर्ज है। जमानत पर छूटने के बाद वह फिर चोरी करने लग जाता है। चोरी का माल सडक़ किनारे फड़ लगाकर बेच देता है। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अगर आप भी सस्ते के चक्कर में राह चलते लोगों से कपड़े या अन्य सामान खरीद रहे है तो जरा देख के खरीदे। नहीं तो आपके पैसे तो जायेंगे ही माल भी लौटाना पड़ सकता है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।