हल्द्वानी: जीतपुर नेगी के युवाओं ने सीडीएस विपिन रावत को दी श्रद्धाजंलि…
HALDWANI NEWS: देश के बहादुर नायक, पहले सीडीएस, सच्चे देशभक्त डॉ. बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत सेना के 11 वीर जवानों के आकस्मिक निधन पर आज जीतपुर नेगी में सामाजिक कार्यकर्ता संजय कश्यप द्वारा शोकसभा का आयोजित कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उन्होंने कहा कि भारत ने एक महान लोक सेवक को खो दिया है। सभी मृत आत्मओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान सूरज कुमार, यशपाल आर्य, खीमानंद आर्य, विक्रम सरकार, तरूण कश्यप,आकाश कश्यप, सनी कश्यप, गौरव कश्यप, संजय दिवान, धमेंन्द्र कश्यप, चंदन कश्यप, नितिन कश्यप, हिमांशु कश्यप आदि मौजूद रहे।