हल्द्वानी: सेल्फी के चक्कर में गौला पुल से नीचे गिरा युवक, पल भर में मिली मौत…

HALDWANI CRIME NEWS: युवाओं में सेल्फी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग जहां मौका मिले वहीं सेल्फी खिंचने को शुरू हो जाते है। ऐसा ही वाक्या आज गौला पुल पर हुआ। जहां एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में नीचे नदी में गिर गया। युवक के गिरते ही मौके पर हडक़ंप मच गया। लोगों ने उसे अस्पताल मेंं भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को इंदिरानगर निवासी नूर हसन पुत्र छोटे लाल अपने दोस्तों के साथ गौला पुल में घूमने के लिए गया था। इस दौरान उसके दोस्त पुल पर टहल रहे थे। नूर पुल के किनारे जाकर सेल्फी खींचने लगा। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने से वह नीचे नदी में जा गिरा। करीब 30 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर वह बेहोश हो गया। हादसे की सूचना उसके दोस्तों ने पुलिस को दी।
सूचना पर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद नूर को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है। बताया कि जिस जगह नूर युवक सेल्फी खींचने गया था। वह खतरनाक है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।