हल्द्वानी: चार साल पहले लापता पहाड़ से आये युवक का टांडा जंगल में मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस…
Haldwani News: रविवार को रामपुर रोड स्थित टांडा जंगल में एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और जांच की। इस दौरान पुलिस को कंकाल के पास एक आधार कार्ड मिला। जिसमें शव की शिनाख्त बागेश्वर निवासी हरीश चंद्र जोशी के रूप में की है। बताया जा रहा है कि कंकाल चार वर्ष पुराना है।
जानकारी के अनुसार रामपुर रोड स्थित टांडा जंगल में लकड़ी लेने गए एक ग्रामीण ने जंगल मे कंकाल देखा तो वह डर गया। इसके बाद ग्रामीण ने ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज को सूचना दी कि यहां एक कंकाल पड़ा है। सूचना पर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देखा तो कंकाल में खोपड़ी के साथ में कुछ हड्डियां पड़ी थीं। मौके पर पुलिस को एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में हरीश चंद्र जोशी निवासी (42) बागेश्वर लिखा हुआ था।
इस पर टीपी नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि जानकारी जुटाने पर पता चला कि हरीश चंद्र चार साल पहले बिंदुखत्ता अपनी बहन के घर आया था और लापता हो गया। बताया कि इसकी गुमशुदगी लालकुआं कोतवाली में भी दर्ज है। कंकाल मिलने की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।