हल्द्वानी: घर से पानी की मोटर हुई चोरी तो पिता ने कराया मुकदमा, बेटा ही निकला चोर अब पहुंचा जेल…

खबर शेयर करें

HALDWANI CRIME NEWS: आज का युवा किस ओर जा रहा है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण इस खबर से बेहतर क्या हो सकता है। जहां युवक ने खुद के घर में चोरी कर डाली। उसके बाद चोरी की हुई पानी की मोटर बेच भी डाली। अंत में पकड़ा गया तो बोला जेब खर्च नहीं चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने घर के युवक समेत दो लोगों को पकडक़र जेल भेज दिया। अब गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। आइये जानते है पूरा मामला…

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

घर से आंगन से पानी की मोटर चोरी

दरअसल लालकुआं के संजय नगर द्वितीय निवासी समाजसेवी आनंद गोपाल बिष्ट के घर से पानी की मोटर विगत दो अगस्त को चोरी हो गई थी। अचानक घर से पानी की मोटर चोरी होने से घर मेंं हडक़ंप मच गया। जिसके बाद चार अगस्त को आनंद गोपाल बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर पुलिस से चोरों को पकडऩे की मांग की। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

जांच में बेटे का नाम आया सामने

इसकी जांच बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल को सौंप दी। अब पुलिस जांच में जुटी तो पूरी केस में आंनद गोपाल का पुत्र ही संलिप्त होने की बात सामने आयी। जिसके बाद पुलिस ने मोटर खरीदने वाले और आनंद गोपाल बिष्ट के पुत्र को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने मोटर रखने की जगह बताई जहां से पुलिस ने मोटर भी बरामद कर ली।

बेटे ने छह हजार में बेच डाली मोटर

अब पुलिस पूछताछ में वादी के पुत्र ने बताया कि घर से उसे जेब खर्च के लिए पैसा नहीं मिलता है। ऐसे में उसका खर्चा नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद उसने घर के आंगन में लगी मोटर को खोलकर उसे छह हजार रुपये में बेच दिया। दोनों आरोपियों को पकडऩेे वाली पुलिस टीम में एसआइ संजय बृजवाल, कांस्टेबल राजेश कुमार, दयालनाथ व तरुण मेहता थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।