हल्द्वानी:(गजब)- असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस, यूपी का रहने वाला है युवक
Haldwani News: काठगोदाम में फर्जी पुलिस वर्दी पहनकर एक व्यक्ति द्वारा घर में घुसने और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर घर में घुसने की कोशिश की और मना करने पर गाली-गलौज, बदसलूकी और जान से मारने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार कृष्णा बिहार कॉलोनी, काठगोदाम के निवासी कैलाश चंद्र पांडे ने पुलिस को शिकायत दी कि एक व्यक्ति पिछले एक वर्ष से रात के समय उनके मकान में आता-जाता रहा है। 5 जनवरी 2025 को वही व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर उनके घर में जबरन घुसने का प्रयास करने लगा। जब कैलाश पांडे और उनकी पत्नी ने उसे रोका, तो उसने गाली-गलौज की और धमकियां दीं।
थानाध्यक्ष काठगोदाम, दीपक बिष्ट के नेतृत्व में उनि कृपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पहन रखी थी और पुलिसकर्मी होने का रौब दिखा रहा था।
आरोपी की पहचान संजय कुमार, पुत्र कली राम, निवासी मायापुर, रूपपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जब पुलिस ने उससे पुलिस प्रशिक्षण स्थल, अवधि और वर्तमान पोस्टिंग की जानकारी मांगी, तो संजय कुमार के हाथ-पांव फूल गए और उसने माफी मांगते हुए अपने झूठे दावों को स्वीकार कर लिया।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के पास जो पुलिस वर्दी और पहचान पत्र थे, वे पूरी तरह फर्जी थे। मिर्जापुर थाने से संपर्क करने पर पुष्टि हुई कि संजय कुमार का उत्तर प्रदेश पुलिस से कोई संबंध नहीं है। आरोपी ने कबूल किया कि वह एक प्राइवेट एजेंसी में काम करता है और लोगों को डराने के लिए फर्जी वर्दी का इस्तेमाल करता था।
काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी वर्दी और पहचान पत्र रखने, धमकी देने, और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। काठगोदाम पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।