हल्द्वानी:(गजब)- असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस, यूपी का रहने वाला है युवक

खबर शेयर करें

Haldwani News: काठगोदाम में फर्जी पुलिस वर्दी पहनकर एक व्यक्ति द्वारा घर में घुसने और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर घर में घुसने की कोशिश की और मना करने पर गाली-गलौज, बदसलूकी और जान से मारने की धमकी दी।

जानकारी के अनुसार कृष्णा बिहार कॉलोनी, काठगोदाम के निवासी कैलाश चंद्र पांडे ने पुलिस को शिकायत दी कि एक व्यक्ति पिछले एक वर्ष से रात के समय उनके मकान में आता-जाता रहा है। 5 जनवरी 2025 को वही व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर उनके घर में जबरन घुसने का प्रयास करने लगा। जब कैलाश पांडे और उनकी पत्नी ने उसे रोका, तो उसने गाली-गलौज की और धमकियां दीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज ने युवाओं से कही ये बात

थानाध्यक्ष काठगोदाम, दीपक बिष्ट के नेतृत्व में उनि कृपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पहन रखी थी और पुलिसकर्मी होने का रौब दिखा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश इकाई का विस्तार, इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारिया

आरोपी की पहचान संजय कुमार, पुत्र कली राम, निवासी मायापुर, रूपपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जब पुलिस ने उससे पुलिस प्रशिक्षण स्थल, अवधि और वर्तमान पोस्टिंग की जानकारी मांगी, तो संजय कुमार के हाथ-पांव फूल गए और उसने माफी मांगते हुए अपने झूठे दावों को स्वीकार कर लिया।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के पास जो पुलिस वर्दी और पहचान पत्र थे, वे पूरी तरह फर्जी थे। मिर्जापुर थाने से संपर्क करने पर पुष्टि हुई कि संजय कुमार का उत्तर प्रदेश पुलिस से कोई संबंध नहीं है। आरोपी ने कबूल किया कि वह एक प्राइवेट एजेंसी में काम करता है और लोगों को डराने के लिए फर्जी वर्दी का इस्तेमाल करता था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather: कल से फिर बदलेगा मौसम, ठंड बढ़ाएगी ठिठुरन

काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी वर्दी और पहचान पत्र रखने, धमकी देने, और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। काठगोदाम पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।