हल्द्वानीः मनचले की हरकतों से परेशानी हुई नर्स, अस्पताल जाना छोड़ पहुंची थाने

खबर शेयर करें

Haldwani News: मुखानी थाना क्षेत्र में एक नर्स और उसके परिवार को एक मनचले युवक की धमकियों और हरकतों से परेशान होकर अस्पताल जाना तक छोड़ना पड़ा है। यह युवक पिछले 10 दिनों से नर्स और उसके स्वजनों का पीछा कर रहा है। शुरुआत में वह व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजता था, लेकिन अब उसने हदें पार करते हुए उनके घर तक आना शुरू कर दिया है। परेशान नर्स और उसके पति ने बुधवार को मुखानी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से सुरक्षा एवं कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर)- धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, आई खुशखबरी

कमलुवागांजा निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपी क्षेत्र का रहने वाला है और अपराधी प्रवृत्ति का है। वह खुद को गैंगस्टर बताता है और नर्स के पति व परिवार को लगातार धमकियां दे रहा है। पहले वह मोबाइल पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकियां देता था, लेकिन अब उनके घर आकर भी डराने-धमकाने लगा है।

युवक ने बताया कि उसकी पत्नी एक सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है। आरोपी न केवल उसकी पत्नी, बल्कि पूरे परिवार का पीछा कर रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि आरोपी उनसे किस वजह से रंजिश रखता है। उसकी हरकतों से पूरा परिवार दहशत में है, और उन्हें अपनी जानमाल का खतरा महसूस हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- एक किलो चरस के साथ दमुवाढूंगा के दो युवक गिरफ्तार

युवक ने बुधवार को हद पार करते हुए टेंपो रोककर उनके साथ हाथापाई की कोशिश की। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ बाजार की ओर जा रहा था, तभी आरोपी ने अपनी गाड़ी टेंपो के आगे खड़ी कर दी, जिससे उनका रास्ता रुक गया। दंपती के अनुसार, आरोपी ने पहले उनके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब वह इसमें विफल रहा, तो उसने हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद उसने गाली-गलौज की और धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित दंपती ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी, आज और कल चलेगी शीतलहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।