हल्द्वानी: कोटाबाग में शादी की सुबह दुल्हन और उसकी बहन निकली कोरोना पॉजिटिव, फिर पीपीई किट में लिए सात फेरे

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: कोरोनाकाल में शदियां बड़े अनोखे तरीके से हो रही है। इससे पहले पहाड़ में दो दो शादियां ऐसी हो चुकी है। अब नैनीताल जिले में ऐसी शादी का पहला मामला आया है। शादी के दिन ही दुल्हन के मोबाइल पर कोरोना पॉजिटिव होने का मैसेज आता है तो परिवार में हडक़ंप मच जाता है। मामला यही शांत नहीं होता आरटीपीसीआर जांच में दुल्हन की छोटी बहन भी कोरोना पॉजिटिव निकल गई। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार शादी में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को आरटीपीसीआर जांच करानी अनिवार्य है। ऐसे में सभी ने जांच करायी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

मंगलवार को कोटाबाग ब्लॉक के एक गांव की एक युवती का विवाह होना था। शादी के लिए गाइडलाइन के अनुसार शनिवार को परिवार के सभी सदस्यों ने रैपिड व आरटीपीसीआर जांच करायी। रैपिड जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिस कारण परिवार वाले विवाह की तैयारियों में जुटे थे।

मंगलवार को सुबह महिला संगीत और दोपहर में विवाह समारोह संपन्न होना था। सुबह जैसे ही शादी की तैयारियां चल रही थी तभी दुल्हन के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें दुल्हन और उसकी छोटी बहन पॉजीटिव आ गए। फिर क्या था थोड़ी देर में गांव भर में फैल गया दुल्हन और उसकी बहन कोरोना पॉजिटिव है। परिवार को बड़ी टेंशन हो गई। ऐसे में राय लेकर पीपीई किट पहनकर विवाह समारोह संपन्न कराने का निर्णय लिया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से परिवार को तीन पीपीइ किट उपलब्ध करायी गयी। जबकि परिवार वाले छह पीपीई किट हल्द्वानी जाकर खरीदकर लेकर आए। विवाह से पहले रखे गए महिला संगीत के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

इसके बाद बारात आयी। शादी का पूरा मजा किरकिरा हो गया। दूल्हा-दुल्हन के साथ पुरोहित और कन्यादान कर रहे चाचा-चाची ने पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में पूरी की। प्रशासन के आदेश पर कोटाबाग पुलिस चौकी के दो जवान निगरानी के लिए विवाह कराया गया। दोपहर बाद विवाह समारोह संपन्न होने पर दूल्हा बिना दुल्हन के रवाना हो गया। महिला संगीत रद्द करने के साथ ही प्रशासन ने घर वालों को छोड़ अन्य लोगों को विवाह समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।