हल्द्वानी: झांडू पोछा करने वाला ऐसे बना स्पा सेंटर का प्रबंधक, सेक्स रैकेट से हर दिन 50 हजार की कमाई

खबर शेयर करें

SEX RACKET HALDWANI NEWS: शहर में कई स्पा सेंटर चल रहे है। पिछले एक सप्ताह से पुलिस लगातार छापेेमारी कर रही है। हल्द्वानी जैसे शहर में स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के खुलासेे से कई सवाल खड़े हो गये है। पकड़ी गर्ई नौ युवतियों में से दो यूपी, एक-एक मध्यप्रदेश, मणिपुर, पश्चिम बंगाल की है जबकि तीन युवतियां हरियाणा की हैं।

1500 रुपये से बुकिंग शुरू

बाहरी राज्यों से आकर सेक्स रैकेट मेंं शामिल युवतियांं के दाम अगल-अगल लगते थे। मैनेजर के मोबाइल से पता चला कि ग्राहक, मैनेजर को मैसेज करते थे, वह उन्हें फोटो दिखाता था। इसके बाद रेट तय होते थे। 1500 रुपये से मैनेजर लड़कियों की बुकिंग की शुरुआत करता था। इससे ज्यादा भी दाम लगते थे। बेसमेंट में कैद लड़कियों को ग्राहक के पसंद करने पर ही बाहर निकाला जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे
SPA SEX RACKET HALDWAN

इंग्लिश में बोलती थी मणिपुर की लडक़ी

स्पा सेंटर में पकड़ी गई युवतियों का कहना था कि वे अपने घर जाना चाहती थी लेकिन संचालिका ने उनका पैसा रोक रखा था। इसलिए वह सभी ठहरी हुई थीं। इनमें से मणिपुर निवासी एक युवती को हिंदी नहीं आती है। ऐेसे में वह अंग्रेजी में बात करती थी। अधिकतर लड़कियों को नौकरी के बहाने बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। इनमें से एक लडक़ी ने बताया कि संचालिका ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। वह अपने घर जाना चाहती थी, लेकिन उसे कैद कर रखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच
SEX RACKET HALDWANI

पहले स्पा में झांडू पोछा करता था तपश

स्पा सेंटर का प्रबंधक तापस रिसेप्शन से माइक पर आवाज देकर एक लडक़ी को बुलाता था, एक लडक़ी हर दिन तीन सर्विस देती थी। पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल का मूल निवासी स्पा सेंटर का प्रबंधक तापस पहले झाड़ू पोंछा लगाता था लेकिन संचालिका ने उसे प्रबंधक बना दिया।सेंटर से हर दिन करीब 50 हजार की कमाई होती थी। किसी ग्राहक का नाम पता नोट नहीं किया जाता था।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।