हल्द्वानी: (गजब)- वर्क फ्रॉम होम में स्मैकिया बन गया एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का मैनेजर, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: उत्तराखंड में स्मैक ने अपनी जड़े जमा ली है। मैदान से लेकर पहाड़ तक स्मैक तस्करों ने अपना काला कारोबार फैला रखा है। युवा लगातार नशे की ओर बढ़ रहे है। विगत कुछ सालों से नशे का कारोबार उत्तराखंड तेजी से फैला है। अभी तक आपने युवा और किशोरों के स्मैक का लती होना सुना और पढ़ा होगा लेकिन अब एक ऐसा मामला पुलिस के सामने आया जिसे देखकर पुलिस भी चौक गई। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में मैनेजर वर्क फ्रॉम होम में नशा करते पकड़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

कोरोना महामारी के दौरान सैकड़ों लोग वर्क फ्रॉम होम अपने काम को निपटा रहे है। ऐसे में कई लोग इस दौरान नशे की ओर खींचे जा रहे है। पीलीकोठी क्षेत्र में स्मैक का सेवन करते हुए एक कंपनी मैनेजर को पुलिस ने पकड़ लिया। सडक़ के पास बाइक खड़ी कर उसे नशे की डोज लेते लोगों ने उसे देख लिया। इसकी सूचना लोगों ने मुखानी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मैनेजर व उसके दोस्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। थाने में पूछताछ में युवक ने अपना परिचय बताया तो पुलिस भी हैरान हो गर्ई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

जानकारी देते हुए एसओ मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि जज फार्म निवासी 25 वर्षीय युवक की बाइक सीज कर दी गई है। युवक के माता.-पिता को मामले से अवगत कराते हुए थाने बुलाया गया। जहां युवक ने भविष्य में नशीले पदार्थों से दूर रहने का संकल्प लिया। पुलिस ने युवक के माता.पिता को भी इस संबंध में सचेत किया है। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि काउंसलिंग के बाद उसे स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।