हल्द्वानी: पहले पत्नी को पीटा फिर महिला पुलिसकर्मी से की अभद्रता, जम लगी क्लास तो गिड़गिड़ाने लगा युवक

Pahad Prabhat News Haldwani: पहले एक युवक ने अपनी पत्नी को पीटा। पत्नी कोतवाली पहुंची तो वहां से महिला कास्टेबल ने फोन कर पति को बुलाया लेकिन पति उल्टा महिला पुलिस कर्मी से ऐठ गया। बाद में गलती का अहसास हुआ तो माफी मांगने लगा। फिलहाल महिला कांस्टेबल ने युवक को जाने दिया। कोरोना काल में गृह कलह की कई घटनाएं सामने आ रही हैं।
मामला लालडांठ हल्द्वानी का है। यहां एक युवक का किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हो गया। जिसके बाद युवक ने पत्नी को गाली देते हुए मारपीट कर दी। परेशान महिला रोती हुए बेटे के साथ कोतवाली पहुंच गई। महिला हेल्प डेस्क से कांस्टेबल ने उसके पति से फोन कर कोतवाली आने को कहा। ऐसे में पति ने महिला कांस्टेबल से भी अभद्रता करनी शुरू कर दी।

ऐसेे में महिला कांस्टेबल ने जानकारी जुटाई तो मामला मुखानी थाना क्षेत्र का निकला। ऐसे में महिला कांस्टेबल ने पीडि़त महिला को मुखानी थाना जाने को कहा। इसी बीच पति अपनी बहन के साथ कोतवाली पहुंच गया। जहां महिला कांस्टेबल ने आरोपी पति की जमकर क्लास लगाई। जिसके बाद युवक को अपनी गलती का अहसास हुआ तो युवक बहाने बनाने लगा। फिलहाल महिला कांस्टेबल ने युवक को माफ कर दिया। कार्रवाई पूरी करने के लिए उसे मुखानी थाने पहुंचने को कहा।