हल्द्वानी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली प्रभात फेरी, ऐसे किया लोगों को जागरूक…

HALDWANI NEWS: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव इमरान खान के निर्देशानुसार पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान दो अक्टूबर से 14 नवम्बर तक मनाया गया। अभियान जिला विधिक सचिव इमरान मोहम्मद खान के अध्यक्षता में शुरू हुआ।
आज एक प्रभात फेरी का आयोजन हल्द्वानी के महिला डिग्री कॉलेज से होते हुए मुखानी रोड, नवाबी रोड से पुन: महिला डिग्री कॉलेज आते हुए समापन किया गया। जिला विधिक सचिव इमरान मोहम्मद खान के निर्देशानुसार पीएलवी उमा भंडारी, दिनेश चंद्र जोशी, नरेद्र सिंह व नीमा जोशी व स्कूल के प्रभारी एसडी तिवारी, प्रो. गीता पंत, प्रो. रेखा जोशी, प्रो. प्रभा शाह शामिल हुए।
एनससी व एनएस की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे नि:शुल्क विधिक सहायता, अपराध पीडि़तों का मुआवजा लोक अदालत प्रीलिटीगेशन व अन्य विधिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। महिलाओं के शैक्षिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सशक्तीकरण, महिलाओं व बच्चों के विधिक अधिकारों बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2008 दहेज प्रतिषेध अधिनियम घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, पीडित प्रतिकर स्कीम, हेल्प टू चिल्ड्रन, सपोर्ट टू सर्वाइव स्कीम, बाल श्रम निषेध अधिनियम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी।