हल्द्वानी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली प्रभात फेरी, ऐसे किया लोगों को जागरूक…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव इमरान खान के निर्देशानुसार पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान दो अक्टूबर से 14 नवम्बर तक मनाया गया। अभियान जिला विधिक सचिव इमरान मोहम्मद खान के अध्यक्षता में शुरू हुआ।

आज एक प्रभात फेरी का आयोजन हल्द्वानी के महिला डिग्री कॉलेज से होते हुए मुखानी रोड, नवाबी रोड से पुन: महिला डिग्री कॉलेज आते हुए समापन किया गया। जिला विधिक सचिव इमरान मोहम्मद खान के निर्देशानुसार पीएलवी उमा भंडारी, दिनेश चंद्र जोशी, नरेद्र सिंह व नीमा जोशी व स्कूल के प्रभारी एसडी तिवारी, प्रो. गीता पंत, प्रो. रेखा जोशी, प्रो. प्रभा शाह शामिल हुए।

एनससी व एनएस की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे नि:शुल्क विधिक सहायता, अपराध पीडि़तों का मुआवजा लोक अदालत प्रीलिटीगेशन व अन्य विधिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। महिलाओं के शैक्षिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सशक्तीकरण, महिलाओं व बच्चों के विधिक अधिकारों बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2008 दहेज प्रतिषेध अधिनियम घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, पीडित प्रतिकर स्कीम, हेल्प टू चिल्ड्रन, सपोर्ट टू सर्वाइव स्कीम, बाल श्रम निषेध अधिनियम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।