हल्द्वानी: रिसोर्ट के स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल की मौत…

खबर शेयर करें

Haldwani Crime News: बाहरी राज्यों से पर्यटकों के आने का सिलसिला अभी जारी है। ऐसे में लगातार पर्यटक पहाड़ों की ओर आ रहे है। कई बार पर्यटकों के साथ हादसे हो जाते है। ऐसा ही एक मामला भुजियाघाट में सामने आया है। जहां बलौत रिसोर्ट में स्विमिंग पूल पर नहाने के दौरान दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार सिर पर चोट लगने या हार्ट अटैक को प्राथमिक कारण बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- कल सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल, इन जगहों पर गुल रहेगी बिजली

पुलिस के अनुसार प्रेम नगर, गली नंबर चार चरखी दादरी हरियाणा निवासी सतपाल पुत्र दयानंद दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात थे। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस में ही तैनात अपने दोस्त सर्व सैनी और मनीष यादव के साथ नैनीताल घूमने आए थे। लेकिन बारिश से मार्ग बंद होने के कारण उन्होंने हल्द्वानी से 10 किमी आगे भुजियाघाट के समीप बलौत रिसोर्ट में कमरा बुक करा लिया।

Ad

रिसोर्ट स्वामी विकास किरौला ने बताया कि तीनों दोस्तों ने शुक्रवार शाम शराब पी थी। इसके बाद तीनों रिसोर्ट के स्विमिंग पुल में नहाने चले गए। करीब 7.30 बजे अन्य पर्यटकों ने होटल कर्मचारियों को बुलाकर सतपाल के स्विमिंग पूल में बेसुध हो जाने की सूचना दी। आनन-फानन में उसे बृजलाल अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया। यहां से सतपाल को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि पूल में जंप मारने के दौरान सिर टकराने अथवा हार्ट अटैक आने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण अधिक स्पष्ट होगा।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।