हल्द्वानी: कांग्रेस ने मनाई राष्ट्रनिर्माता पंडित नेहरू की जयंती और बाल दिवस…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आधुनिक भारत की सामाजिक एवं आर्थिक नींव रखने वाले, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर जिला-महानगर कांग्रेस परिवार ने जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में स्वराज आश्रम हल्द्वानी में पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, सतीश नैनवाल, महेश शर्मा, हरीश मेहता, नरेश अग्रवाल, जगमोहन चिलवाल, एन बी गुणवंत ने कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के संगम से एक सर्वसमावेशी समाज का संदेश देने वाले नेहरू सही मायने में ‘राष्ट्रनायक’ हैं।
छोटे बच्चो के लिए अगाध प्रेम ने ही पंडित जवाहर लाल नेहरू को चाचा नेहरू के नाम से विश्वविख्यात किया तथा इसलिए उनकी जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः कलसिया नाला पहुंचे एसडीएम, सिंचाई विभाग को दिये ये निर्देश

देश के विकास एवं जनसेवा के प्रति उनका समर्पण भाव सदैव आने वाली पीढ़ियों और हमारे लिए प्रेरणादायक रहेगा। इस दौरान मलय बिष्ट, गोविंद बगडवाल, दीप पाठक, भागीरथी बिष्ट, लता पांडे, राजेन्द्र बिष्ट, जगमोहन बगडवाल, नरेश अग्रवाल, जगमोहन चिलवाल, सौरभ भट्ट, शरद शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, ताहिर हुसैन आदि ने चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।