हल्द्वानी: सपा जिला अध्यक्ष डिंपल पांडेय का बयान, राज्य और केंद्र सरकार करें बनभूलपुरा के लोगों के पुनर्वास की पहल

खबर शेयर करें

Haldwani News: रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिनमें करीब 4365 अतिक्रमणकारी हैं। कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी हुए है।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डिंपल पांडेय का कहना है कि वहा के वासिंदो को राज्य सरकार द्वारा पुनर्वास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हजारों लोग घर से बेघर हो रहे हैं, ऐसे में राजनीति से हटकर मानवता को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सर्द मौसम में लोग अपने बच्चों को लेकर कहां जायेंगे। कई घरों में बेटियों की शादियां होनी है, लेकिन अब सिर से छत छीन जाने के डर से उन घरों में खुशियों की जगह सिर्फ डर और भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कई मामले देश के अलग अलग राज्यों में है। जैसे देश हर में अन्य जगहों पर निवास कर रहे लोगों को राहत मिल रही है, ठीक उसी तरह बनभूलपुरा के वासिंदो को भी राज्य और केंद्र सरकार द्वारा राहत दी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः मामी से थे भांजे के संबंध, छोड़कर आयी तो भांजे ने कर लिया बेटे का अपहरण

उन्होंने कहा कि कई गरीब लोगों ने मेहनत कर पाई पाई जोड़कर मकान बनाए है। ऐसे में सिर से छत जाने का डर उन्हें लगातार सता रहा है। जबकि लोगों का दावा है कि वह रेलवे से भी पहले से वहा रहते आए है। तत्कालीन सरकारों ने भूमि को करीब 70-80 सालों से लीज पर दिया है लेकिन आज इसकी जवाबदेही लेने को कोई तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के आदेश का पालन करते है लेकिन राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह बेघर होने जा रहे लोगों का पुनर्वास करें।

यह भी पढ़ें 👉  AISSEE 2025 Exam Date: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, आधिकारिक नोटिस जारी

बता दे कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे की 78 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी है। बनभूलपुरा के 4365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना है। जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।