हल्द्वानी: छात्रसंघ चुनाव कल, शहर के ट्रैफिक प्लान में हुआ फेरबदल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 हेतु शहर हल्द्वानी का यातायात/डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 27.09.2024 को समय प्रातः 09:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा

Ad

◼️छात्रसंघ चुनाव/ मतगणना के दौरान समस्त प्रकार के (छोटे, बड़े) माल वाहन/अति आवश्यक सेवा से संबंधित वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे। अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गो का प्रयोग करेंगे।

◼️ तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भोटियापडाव चौकी के सामने से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होकर जायेगे व काठगोदाम की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन सीधे अपनी लाइन में चलते रहेंगे। (काठगोदाम से तिकोनिया की ओर आने वाले वाहन व तिकोनिया से काठगोदाम को जाने वाले वाहन भोटिया पड़ाव चौकी से महारानी होटल तक एक की रोड में चलेंगे) आवश्यकता पड़ने पर नैनीताल रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को कॉल्टेक्स/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट कर पंचक्की की ओर व आवास विकास तिराहा से डायवर्ट कर ठंडी सड़क होते हुए तिकोनिया चौराहा की और भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: संगठन महामंत्री अजय कुमार से मिले नवनियुक्त किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नेगी

◼️पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज/निजी बसें सीधे अपने रूट में चलते हुए तिकोनिया से नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन तक आ सकेंगी।

◼️ शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज / निजी बसें भोटिया पड़ाव चौकी से डायवर्ट होकर महारानी होटल तिराहा तक रोड के दाहिने भाग से होकर जायेंगी व महारानी होटल से नैनीताल रोड को अपनी लाईन में चलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मोदी व धामी सरकार के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: गजराज

◼️ महिला डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान अटल रोड से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन अटल मार्ग शिव मंदिर/ कलावती चौराहा से डायवर्ट होकर नगर निगम रोड/ नहर कवरिंग रोड होते हुए पानी की टकी से दोनहरिया होते हुए पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगे।

◼️ दोनहरिया तिराहा / पानी की टंकी तिराहा/तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

◼️छात्र संघ चुनाव व मतगणना ड्यूटी में सम्मिलित होने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों, पत्रकार बंधुओं के वाहन एम०बी० इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे।

◼️छात्रसंघ चुनाव में मतदान करने वाले अभियार्थियों द्वारा अपने निजी वाहन ठंडी सड़क में पार्क किसे जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-सगी बहन की हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंकी, कारण जानकर सब हैरान

◼️ महिला डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव/ मतगणना ड्यूटी में सम्मिलित होने वाले समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों के वाहन महिला डिग्री कॉलेज के बाई ओर रोड के किनारे पार्क किये जायेंगे।

जीरो जोन / बैरियर ड्यूटी

◼️ डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र (मुख्य मार्ग के बायी ओर का भाग) भोटिया पड़ाव चौकी के सामने से महारानी होटल तिराहा तक।

◼️ डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेंगा।

◼️ कलावती तिराहा (अटल रोड) से कुल्यालपुरा चौराहा तक समस्त दुपहिया / चौपहिया वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा। केवल चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी के वाहन आवागमन कर सकेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।