हल्द्वानी: SSP ने किये तबादले, धोनी को मिली हल्द्वानी CO की जिम्मेदारी…
HALDWANI NEWS: एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने जिले के 3 सीओ के कार्यक्षेत्र बदले हैं, भूपेंद्र सिंह धोनी को क्षेत्राधिकारी भवाली से क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी बनाया गया है। वही क्षेत्राधिकारी यातायात का कार्यभार संभाल रहे प्रमोद कुमार साह को क्षेत्राधिकारी भवाली बनाया गया है। इसके अलावा अब तक हल्द्वानी के क्षेत्रअधिकारी का कार्यभार संभाल रहे शांतनु पराशर को यातायात और महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
भूपेंद्र सिंह धोनी–क्षेत्राधिकारी भवाली से क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी।
प्रमोद कुमार शाह–क्षेत्राधिकारी यातायात से क्षेत्राधिकारी भवाली।
शांतनु पाराशर–क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी से क्षेत्राधिकारी यातायात/महिला सुरक्षा।