हल्द्वानी: सामाजिक कार्यकर्ता हृदयेश कुमार ने श्रद्धालुओ को कराया खिचड़ी भोज…

Haldwani News: आज माघ मास में पार्षद विद्या देवी वार्ड नंबर 37 के सहयोग से सामाजिक कार्यकर्ता हृदयेश कुमार ने दमुवाढूंगा स्थित कालिका मंदिर में खिचड़ी का भोज कराया।
इस मौके पर क्षेत्र के करीब 500 लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। ह्रदयेश कुमार ने कहा कि माघ मास हिंदू धर्म का पवित्र माह माना जाता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोज कराना आनंद की अनुभूति कराता है। आज उन्होंने क्षेत्र में स्थित माता कालिका मंदिर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालु ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से पार्षद विद्या देवी, अल्का आर्य, भावना रावत, पूर्व छात्र संघ सचिव देवेन्द्र बिष्ट, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सौरव कुमार, छात्र संघ सचिव निहित नेगी, पंकज अधिकारी, कुनाल गोस्वामी, वीर सिह बिष्ट विपु, शैलू आर्य, निखिल कुमार, हेम पांडे, तरुण कुमार, देवाशीष पंत, विकास तिवारी समेत की युवाओं ने सहयोग दिया।









