हल्द्वानी: शनिवार से मचेगी श्रीगणेश महोत्सव की धूम, इस बार भजन संध्या होंगी खास

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज श्रीगणेश महोत्सव कार्यक्रमों को लेकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर वृहद रूप से तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में वैश्य महासभा द्वारा श्रीगणेश महोत्सव कार्यक्रम को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

इस मौके पर वैश्य महासभा अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल ने बताया कि इस बार गणेश महोत्सव 7 सितम्बर से प्रारंभ होकर 13 सितम्बर तक चलेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। कार्यक्रम की विशेषता पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागृति बनाये रखना मुख्य उद्देश्य है। महामंत्री तनुज गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रमों को इस तरह से रखा गया है कि जिसमें हर वर्ग की सहभागिता बनी रहे। कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना ने बताया कि इस बार 12 सितम्बर को वृंदावन के प्रसिद्ध भजन गायक जोड़ी पारस माधवी लाडला के द्वारा भजन सन्ध्या की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

गणेश महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ रन फोर गणेशा, दही हांड़ी फोड़ो, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रन फोर गणेशा के संयोजक राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार शहर के विद्यालयों तथा अन्य युवाओं को दौड़ में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। दही हांड़ी फोड़ो प्रतियोगिता के संयोजक देवेश अग्रवाल ने बताया कि दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिये टीम लगातार सम्पर्क में हैं। चित्रकला प्रतियोगिता संयोजक अशोक वाणेय ने बताया कि इस बार चित्रकला प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण जागरूकता पर आधारित है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।