हल्द्वानी। (शाबास)-कभी करता था डोमिनॉज पिज्जा में जॉब, आज पहाड़ के बृजमोहन ने हल्द्वानी में खोल दिये चार पिज्जा ब्रांच

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पहाड़ प्रभात विशेष- कहते है गरीबी इंसान को क्या से क्या बना देती है। गरीबी ही इंसान को लडऩा और मेहनत करना सीखती है। उसी मेहनत का फल उसे मंजिल पाकर मिलता है। कुछ ऐसा ही हुआ पहाड़ के बृजमोहन (विनोद) कुमार के साथ। पहाड़पानी से आये बृजमोहन कभी डोमिनोज पिज्जा में सुपरवाइजर के तौर पर कार्य किया। बस उनकी इसी मेहनत ने उन्हें आगे चलना सीखाया। हल्द्वानी शहर में आकर उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने की ठानी थी, फिर लग गये दिन-रात जीतोड़ मेहनत में उसी के दम पर आज हल्द्वानी में उनके खुद की पिज्जा की चार ब्रांचें है, जिसकी डिलीवरी वह घर-घर दे रहे है। पिज्जा से शुरू हुए बृजमोहन के सफर ने उन्हें पिज्जा का मालिक बना दिया। आइये जानते है उनके सफर की कहानी…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः कलसिया नाला पहुंचे एसडीएम, सिंचाई विभाग को दिये ये निर्देश

वर्ष 2009 में 12वीं करने के बाद पहाड़पानी से पहाड़ का एक भोला-भाला लडक़ा हल्द्वानी शहर आया कि आगे की पढ़ाई करूंगा और कुछ काम भी। फिर क्या था बृजमोहन ने काम ढूढऩा शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कई जगह काम किया लेकिन कही वह ज्यादा जमें नहीं, अंत में उन्होंने डोमिनॉज पिज्जा में सुपरवाइजर का काम पकड़ लिया। क्योंकि पहाड़ में माता-पिता इतने मजबूत नहीं थे कि वह शहर में बेटे को खर्चा भेज सकें। हालांकि खेतीबाड़ी करने वाले माता-पिता ने उनकी पढ़ाई में कमी नहीं आने दी, लेकिन अपने खर्चें के लिए तो पैसों की जरूरत थी, ऐसे में बृजमोहन ने हल्द्वानी में जॉब करना ही उचित समझा।

Ad

इस दौरान दिनभर गली-गली दौडऩा, शाम को थके-हारे कमरे में आकर सो जाना जैसे उनकी दिनचर्या बन गई, लेकिन उनके मन में हमेशा कुछ बना करने की होती थी। धीरे-धीरे वह डोमिनॉज पिज्जा में आगे बढ़े। पिज्जा संबंधित पूरी जानकारी होने के बाद उन्होंने अपनी पहली ब्रंाच पिज्जा टेस्टी बाइट के नाम से ठंडी सडक़ पर खोल दी। काम अच्छा चला तो उन्होंने अपने भाई कमल किशोर को भी साथ लिया जो होटल मैंनेजमेट किये था जबकि बृजमोहन ने आईटीआई की थी। हल्द्वानी शहर के लोगों को पहाड़ के बृजमोहन का पिज्जा भा गया फिर क्या था। उन्होंने एक के बाद एक अपनी ब्रांचे हल्द्वानी शहर में खोल दी। कभी खुद पिज्जा कंपनी में नौकरी करने वाला बृजमोहन आज पिज्जा टेस्टी बाइट का मालिक बन गया। आज उनकी ठंडी रोड के अलावा नैनीताल रोड पर हाईडिल गेट के पास दूसरी, आरके टेंट हाउस कुसुमखेड़ा के पास तीसरी जबकि हल्दूचौड़ में उन्होंने अपनी चौथी ब्रांच खोली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- आज इन जिलों में बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट
PIZZA TESTY BITE'S

बृजमोहन बताते है कि उनके जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आये लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अंत: सफलता उनके हाथ लगी। उनके यहां पिज्जा के अलावा वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना भी मिलता है। आज उनका पिज्जा हल्द्वानी शहर के युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। मात्र 60 रूपये से उनके वहां पिज्जा की शुरूआत होती है, ऐसे में वह हल्द्वानी के युवाओं की पहली पसंद बन चुके है। अगर आप भी पिज्जा खाने के शौकीन है तो एकबार जरूर पिज्जा टेस्टी बाइट में जाकर पिज्जा का आनंद जरूर ले।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।