हल्द्वानी: सेवा भारती ने जीतपुर नेगी में किया सिलाई केंद्र का शुभारंभ, ऐसे मिलेगा महिलाओं को लाभ…

खबर शेयर करें

Haldwani News: जीतपुर नेगी कालोनी में सेवा भारती ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला संघ चालक (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)डॉ नीलांबर भट्ट ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। इसके बाद सिलाई केंद्र की संचालिका मोनिका आर्य को एक सिलाई मशीन प्रदान की। जिससे व महिलाओं का सिलाई का प्रशिक्षण दे सके। डॉ नीलाम्बर भट्ट ने सेवा भारती द्वारा सेव बस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य स्वालंबन एवं सामाजिक सद्भाव के माध्यम से कार्य किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत


उन्होंने कहा कि महिलाएं समय निकालकर सिलाई का कार्य सीख सकती है जिससे आगे चलकर भाव रोजगार से जुड़ सकें इस दौरान गांव की महिलाओं और युवाओं ने युवतियों में प्रशिक्षण को लेकर उत्साह देखने को मिला।

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और भ्रूण हत्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही तेजी से बढ़ रहे वायरस ओमीक्रोन के बारे में बताए हुए उसे बचाव के के उपाय भी बताए। आने वाले समय में शिविर में प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं चित्रकला, लोकनृत्य, मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन और योग आदि में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कार्यक्रम में जिला संघचालक नीलांबर भट्ट के अलावा आनंद सिंह भाकुनी, हेमा पांडे, गौरव गुप्ता, गोधन गिरीश, भुवन भास्कर, नवीन जलाल, संचालिका मोनिका आर्य, आकांक्षा आर्य, बिमला देवी, मीना देवी, पूनम , आरती, निहारिका, गरिमा, रेखा, निक्की, सीता, मंजू देवी, सुमन आर्य, ईशा आर्य, नेहा रावल, बसन्ती आर्य, टीना कश्यप, आरती आर्य आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।