हल्द्वानी: बुजुर्ग दंपती के हौंसले को सलाम, 90 वर्ष के बूबू और 85 वर्ष की आमा ने कोरोना को ऐसे हराया

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: पूरा देश कोरोना की चपेट में है। हर दिन हजारों नये केस आ रहे है। वहीं कई लोगों की मौतों भी हो रही है लेकिन कई लोग ऐसे है जो कोरोना का हराकर जंग जीत रहे है। ऐसे में भला बुजुर्ग आमा-बूबू को कौन भूल सकता है। मन आप इच्छाशक्ति दृढ़ है तो आपको मंजिल तक पहुंचने में कोई नहीं रोक सकता है। ऐसा ही कुछ किया है चोरगलिया की 85 साल बुजुर्ग मोहिनी देवी और उनके पति 90 वर्षीय पति मोहन चंद्र ने। दोनों बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद कोरोना को हराने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपती के कोरोना जंग जीतने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। मोहनी देवी बताती है कि दो माह पहले ही उनकी बाइपास सर्जरी हुई है। वह अभी इस दर्द से उभरती नहीं कि कोरोना ने जकड़ लिया। साथ ही वह उच्च रक्तचाप व मधुमेह की दवाइयों का भी सेवन करती हैं। ऐसे में परिजन परेशान हो गये। चिकित्सकों से सलाह ली तो उन्होंने भर्ती होने को कहा लेकिन मोहनी देवी ने अस्पताल जाने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने घर पर इलाज कराने को कहा। जिसक बाद उनके लिए घर पर ही दवाइयां का इंतजाम किया गया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

वहीं मोहिनी देवी के पति 90 वर्षीय मोहन चंद्र भी संक्रमित हो गए। पूरे परिवार के लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। सभी कोरोना पॉजिटिव आ गए। लेकिन परिवार ने हिम्मत नहीं हारी। सभी एक-दूसरे का हौंसला बढ़ाते रहे। इस परिवार को अब 20 दिन से अधिक समय हो गया है। परिवार के सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि एलोपैथिक दवाइयों के अलावा घरेलू उपचार पर पूरा ध्यान दिया। जिसके बाद सभी ने कोरोना को हरा दिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।