हल्द्वानी: साहू समाज जन कल्याण समिति ने महिला दिवस पर किया भव्य आयोजन

Haldwani News: साहू समाज जन कल्याण समिति द्वारा महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं ने महिलाओं की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद प्रीति आर्या, एडवोकेट पूजा लटवाल, दया सनवाल और नीमा अग्रवाल मौजूद रहीं। सभी अतिथियों ने महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक हैं। कार्यक्रम संयोजक शशि साहू ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं, ताकि वे अपनी क्षमताओं को पहचान सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, पूर्व अध्यक्ष महेश साहू, बृजेश साहू, दशरथ प्रसाद साहू, नीतू राठौर, पलक साहू, पूजा साहू, प्रगति साहू और निधि साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। साहू समाज जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने महिलाओं को एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी। समाज की महिलाओं और बच्चियों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।