हल्द्वानी: (दुःखद)- कोरोनाकाल में छुटी नौकरी तो फंदे पर झूला देवलचौड़ का युवक
Pahad Prabhat News Haldwani: कोरोनकाल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। ऐसे में कई लोग मानसिक रूप से परेशान चल रहे है। नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कार्यरत युवक शिवम खन्ना को रोजगार से हाथ धोना पड़ गया कोरोनाकाल में होटल कारोबार बंद हो गया।
देवलचौड़ निवासी 30 वर्षीय शिवम सैलून में लंबे समय से कार्यरत था। जहां से मिलने वाले पैसे से ही वह अपने परिवार का खर्च चला रहा था। इस दौरान उसकी नौकरी छुटी तो कई समस्याएं सामने आ गई गई। जिससे युवक अक्सर परेशान रहने लगा। आए दिन वह अकेले ही बैठकर समय बिताने लगा।
विगत तीन जुलाई को शाम करीब सात बजे उसने किराए के मकान में फांसी का फंदा लगा लिया। उसका शव संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकता हुआ मिला। सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।