हल्द्वानी: बैंक से 25 हजार रूपये लेकर लौट रहे थे मासाब, टप्पेबाजों ने टेम्पों में काट दी जेब

खबर शेयर करें

Pahad Prahat News Haldwani: शहर में लॉकडाउन मेें चोरों का आतंक बढ़ते जा रहा है। पहले कई लोगों एसी के वायर काटकर बेच दिये गये। हालांकि पुलिस नेे इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अब सेवानिवृत्त शिक्षक की जेब से 25 हजार की नकदी पार कर दी। पीडि़त ने चौकी पहुंचकर पुलिस को इस बात की जानकारी दी। शिक्षक बैंक से पेंशन लेकर लौट रहे थे तभी मौका मिलते ही टेप्पेेबाज ने हाथ साफ कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर उतारी आरती, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

शुक्रवार को बेरीपड़ाव निवासी 66 वर्षीय देवी दत्त को चोरों व टप्पेबाजों ने निशाना बनाया है। देवी दत्त पेंशन के लिए वह नियमित रूप से बैंक जाते रहते हैं। शुक्रवार को वह पूर्वाहन 11 बजे डिग्री कॉलेज के पास स्थित नैनीताल बैंक से 25000 रुपये निकालकर टेम्पो से मंगल पड़ाव आ रहे थे। तभी मंगल पड़ाव पहुंचने पर जब उन्होंने किराया देने के लिए जेब में हाथ डाला तो उनके जेब पैसे से पैसे गायब थे। ऐसे में देवीदत्त परेशान हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे ने डोर टू डोर पहुंच मांगें वोट

इसके बाद उन्होंने टेंपो में बैठे यात्रियों और अन्य लोगों से पूछताछ की लेकिन पैसे नहीं मिले। उन्होंने बताया कि वह बैंक से पैसे निकाल कर ला रहे थे। जिसे किसी ने चुरा लिया है। फिर वह मंगल पड़ाव पुलिस चौकी पहुंचे जहा उन्होंने अज्ञात चोरों को पकडऩे की मांग की। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद पीडि़त को बुलाकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस संबंध में विस्तृत रूप से उनसे जानकारी ली गई है। रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके आधार पर अज्ञात चोरों को पकड़ा जा सके।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।