हल्द्वानी: उगता सूरज बना उमा निगल्टिया की उम्मीद का प्रतीक, रामड़ी आनसिंह पनियाली दिलचस्प हुआ मुकाबला

हल्द्वानी। नैनीताल जिले की रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया को चुनाव आयोग से “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। उनके समर्थकों ने इस चिन्ह को परिवर्तन और विकास की नई सुबह का प्रतीक बताया है।

क्षेत्र की 15 ग्राम सभाओं—बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला, रामपुर लामाचौड़, गुजरौड़ा और धुनी नंबर एक-दो—में यह खबर फैलते ही उत्साह की लहर दौड़ गई। गांव-गांव में लोग अब 28 जुलाई की वोटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
उमा निगल्टिया चुनावी मैदान में अपने विकास के स्पष्ट विजन के साथ उतर चुकी हैं। उनका कहना है, “यह क्षेत्र मेरा परिवार है और मैं हर घर की बेटी और बहू बनकर उनकी समस्याओं का समाधान करने आई हूं।”
उनकी सादगी और जनसंपर्क शैली लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ रही है। धनबल और छल-प्रपंच के बीच जब अधिकांश प्रत्याशी महज समीकरण साध रहे हैं, उमा निगल्टिया लोगों के दिल जीतने में जुटी हैं।
समाजसेवा की विरासत बनी ताकत
उमा का परिवार लंबे समय से समाजसेवा से जुड़ा रहा है। उनके पति लाखन निगल्टिया ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य रहते क्षेत्र में कई विकास कार्यों की नींव रख चुके हैं। वहीं, उनके जेठ सुरेन्द्र निगल्टिया करीब एक दशक तक कुरिया गांव के प्रधान रह चुके हैं। इस सेवा परंपरा का लाभ उन्हें ग्रामीण समर्थन के रूप में साफ नजर आ रहा है।
इस बार ग्रामीणों का रुख स्पष्ट है—विकास और ईमानदारी को प्राथमिकता मिलेगी। प्रचार के दौरान उमा निगल्टिया जहां भी पहुंच रही हैं, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा उनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं। जनता साफ कह रही है कि बीते पांच वर्षों में क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका, अब समय है बदलाव का।
उगता सूरज बन सकता है बदलाव की सुबह
गांव-गांव घूम रही उमा धपोला निगल्टिया अपने हर वादे में बिना भेदभाव के विकास और जनभागीदारी की बात कर रही हैं। वह कहती हैं, “मैं किसी दल विशेष की नहीं, विकास की प्रतिनिधि हूं।”
अब सबकी निगाहें 28 जुलाई को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जब रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र की जनता तय करेगी कि क्या इस बार वाकई “उगता सूरज” उनके भाग्य की दिशा बदल पाएगा।












