Haldwani: संपूर्ण भारत की पहली व्यापार चौपाल, हल्द्वानी में “हर घर स्वदेशी” का संकल्प

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संपूर्ण भारत की पहली व्यापार चौपाल का सफल आयोजन 13 सितम्बर 2025 को रूद्राक्षी बैंक्विट हॉल, हल्द्वानी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के सुनील सिंधी, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट सहित कई गणमान्य अतिथि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद उत्तराखंड प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए “लोकल के लिए वोकल” का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विदेशी उत्पादों पर निर्भरता ने देशी उद्योगों को कमजोर किया है। अब समय है कि भारत अपनी ज़रूरतें खुद पूरी करे और आत्मनिर्भर बने।

मुख्य अतिथि सुनील सिंधी ने सभी व्यापारियों को “स्वदेशी अपनाने” की शपथ दिलाई। वहीं सांसद अजय भट्ट ने व्यापारियों से जीएसटी सुधार सहित व्यापारिक मुद्दों पर संवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने की।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज़, पिता की चिता को दी मुखाग्नि

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि “लोकल फॉर वोकल” से न केवल घरेलू उद्योगों को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, ग्रामीण हस्तशिल्प और लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। यह पहल अमीर-गरीब की खाई को पाटते हुए सामाजिक समरसता भी बढ़ाएगी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने बताया कि संगठन देशभर में 22 राज्यों में कार्यकारिणी का गठन कर चुका है। यह व्यापारियों को नेटवर्किंग, ज्ञान, सामूहिक सौदेबाजी और विवाद समाधान का मंच उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: फ्री होल्ड प्रक्रिया पर उठा विवाद, भूमिधारकों को मिले भारी-भरकम नोटिस से नाराज़गी

इस अवसर पर जीवन सिंह कार्की, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, विजय बिष्ट, मोहम्मद हसीन अंसारी, रामबाबू जायसवाल, नीरज प्रभात गर्ग, अवध बिहारी शर्मा, अजय डंगवाल, एस. भंडारी, गोपाल भट्ट, गोपाल नेगी, अनुज वर्मा, पवन जोशी, पवन दुबे, अंकित पाल युवा प्रदेश अध्यक्ष , सोनू बेलवाल युवा जिला अध्यक्ष समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे। यह चौपाल व्यापारियों की एकता, संगठन और “हर घर स्वदेशी” के संकल्प का प्रतीक बनी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।