हल्द्वानी: पढ़िये कैसे पीपीई किट में डांस करने वाले महेश ने दिन में उठाई थी 10 लाशें और 20 कोरोना मरीजों को किया था भर्ती

हल्द्वानी : देशभर में वायरल हो रहे पीपीई किट पहनकर नाचने वाले एम्बुलेंस चालक कही और का नहीं बल्कि अपने शहर हल्द्वानी का है। वह पिछले एक साल स्व कोविड मरीजों को अस्पताल लेकर आ रहा है। मंगलवार को भी वह 20 कोरोना मरीजों को लेकर आया था और 10 शवों को शमशान छोड़कर आया था। लेकिन शाम को एक मरीज ने उसको हिलाकर रख दिया। जिसके बाद वह टेंसन में आ गया। इसी बीच सुशीला तिवारी अस्पताल के पास से गुजर रही बारात को देखकर में अपनी टेंसन भूलकर नाचने लगा। जिसके बाद किसी ने उसका वीडियो बना लिया जो पल भर में देशभर में वायरल हो गया।
नाचने वाला एम्बुलेंस चालक हल्द्वानी के गौलापार का रहने वाला है। हाल में चालक महेश पांडे जेल रोड के पास रहता है। देवभूमि एंबुलेंस सेवा समिति के कोषाध्यक्ष है। महेश का कहना है कि कोरोना काल में एंबुलेंस चालक अपनी जान पर खेलकर मरीजों को अस्पताल लेकर जाते हैं। भरी गर्मी में किट, मास्क, ग्लब्स व अन्य सेफ्टी उपकरण पहनना काफी मुश्किल होता है। लेकिन खुद को बचाने के लिए इनकी जरूरत है।
महेश ने बताया कि वह पिछले लॉकडाउन के मुकाबले इस बार ज्यादा बड़ा संकट है। दिनभर कोरोना मरीजों के बीच रहने से उन्हें भी डर लगता है। लेकिन लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें रहती है। अपने वायरल डांस वीडियो पर महेश ने बताया कि मंगलवार शाम साथियों के साथ मोटाहल्दू से उस युवक की बॉडी लेने गया था। एसटीएच के आगे बाकी लोग पीपीई किट उतारने में लगे थे। जबकि मेरे दिमाग में उस युवक का चेहरा तैर रहा था। जिसे मैं छोड़कर तो जिंदा आया था मगर अब वो इस दुनिया में नहीं रहा। इसी बीच सामने बारात जा रही थी।ऐसे में दिमागी टेंसन भूलकर मैं खुद ब खुद नाचने लगा। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो पल भर में देशभर में वायरल हो गया।