हल्द्वानीः एक समर्पित समाजसेवी राहुल पंत को मिलेगा उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड
Haldwani News: यश इवेंट मैनेजमेंट ऐेसे प्रतिभाओं का सम्मान कर रहा है, जिसने अपने क्षेत्र में कुछ न कुछ हासिल किया है। इसी सिलसिले में अब एक और प्रतिभा को यश इवेंट मैनेजमेंट रामनगर में उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024 सम्मान समारोह में सम्मानित करेगा। जी हां हम बात कर रहे है राहुल पंत की, जो “आरंभ एक पहल” संस्था के अध्यक्ष, समाजसेवा के प्रति अपने अद्वितीय समर्पण और जुनून के लिए जाने जाते हैं। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, समाजशास्त्र में मास्टर्स और सोशल वर्क काउंसलिंग में पीजी डिप्लोमा हासिल कर उन्होंने शिक्षा और अनुभव का बेहतरीन उपयोग समाज की बेहतरी के लिए किया है। उनके नेतृत्व में, कोटाबाग क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन की नई मिसालें कायम हुई हैं।
’’कोरोना महामारी में सहयोग का दीपक’’
वर्ष 2020 में जब कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को हिला दिया, राहुल पंत ने तत्काल कदम उठाए। अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन्होंने “आरंभ एक पहल” संस्था की स्थापना की। लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए अभियान के तहत 2500 से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई गईं। इस निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें नैनीताल पुलिस द्वारा “कोरोना वॉरियर” के सम्मान से नवाजा गया। इसके साथ ही “आरंभ एक पहल” संस्था पिछले चार वर्षों से कोटाबाग क्षेत्र में नशामुक्ति अभियानों के माध्यम से जागरूकता फैलाने में जुटी है। साथ ही, हर सर्दी में गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए जाते हैं, जिससे उनकी सर्दी के दिनों को सुरक्षित और आरामदायक बनाया जा सकें।
’’स्वास्थ्य और रक्तदान से जीवन बचाने की पहल’’
संस्था स्वास्थ्य और रक्तदान के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। ग्रामीण इलाकों में समय-समय पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। अब तक, 500 से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर उनका योगदान सुनिश्चित किया गया है। इन सेवाओं से न केवल लोगों का जीवन सुरक्षित हुआ है, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।
’’सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का अभियान’’
राहुल पंत का समाजसेवा का नजरिया सिर्फ बुनियादी जरूरतों तक सीमित नहीं है। उन्होंने क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और उसे प्रोत्साहन देने की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य किए हैं। हर वर्ष जनवरी में आयोजित 15 दिवसीय “उत्तरायणी कौतिक” क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है। यह आयोजन क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देता है और स्थानीय कलाकारों को उनकी कला के प्रदर्शन का मौका देता है। संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू कर रही है। इनमें सिलाई-बुनाई और कुमाऊं की पारंपरिक ऐपण कला का प्रशिक्षण शामिल है। यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति को भी संरक्षित करेगी।
’’प्रेरणा का प्रतीक’’
राहुल पंत का जीवन इस बात का प्रमाण है कि जब इच्छाशक्ति और समर्पण एक साथ मिलते हैं, तो बड़े बदलाव संभव हैं। उनकी संस्था “आरंभ एक पहल” न केवल जरूरतमंदों की मदद के लिए काम कर रही है, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत बना रही है। राहुल पंत और उनकी टीम का यह योगदान हमें यह सिखाता है कि सही नेतृत्व और सामूहिक प्रयासों से समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। यश इवेंट एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर विशाल शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य उत्तराखंड के उन प्रतिभाशाली चेहरों को सम्मानित करना है, जिन्होंने सामाजिक कार्य, राजनीति, खेल, संस्कृति, और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्हीं में से एक राहुल पंत भी है, जिन्हें आगामी 22 दिसंबर को सम्मानित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप यश इवेंट मैनेजमेंट में मोबाइल नंबर 7055661555 पर संपर्क कर सकते है।