हल्द्वानी: मतदान को देखते हुए पुलिस ने जारी किया रूट प्लान, देखिये पूरा ट्रैफिक प्लान…

खबर शेयर करें

Haldwani News:विधान सभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत हल्द्वानी क्षेत्र के एमबी डिग्री कॉलेज की परिधि के मतदान केंद्रों में अधिक संख्या में मतदाताओं का आवागमन रहता है। जिस कारण नैनीताल हाईवे में जाम की स्थिति उत्पन्न होना संभावित है। हल्द्वानी क्षेत्र की जनता से अपील है कि कृपया सुगम यातायात संचालन के लिए सुव्यवस्थित तरीके से ही यातायात संसाधनों का उपयोग करें तथा यातायात डाइवर्जन प्लान में बताए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें। यह डाइवर्जन प्लान दिनांक 13.02.2022 से 15.02.2022 तक प्रभावी रहेगा।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु हल्द्वानी के लिए ट्रैफिक प्लान

Ad

1- नैनीताल एवं भीमताल विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- एम0बी0 इन्टर कॉलेज मैदान में पार्क होंगे।
रूट-एम0बी0 इन्टर कॉलेज मैदान से सरस्वती रेस्टोरेंट, महारानी होटल तिराहा से नैनीताल रोड से नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- रामनगर विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- महिला डिग्री कॉलेज, नवाबी रोड के एक तरफ नवाबी रोड तिराहा, कालाढूंगी रोड की ओर मुॅह करके पार्क होंगे।
रूट- नवाबी रोड से कालाढूंगी रोड होते हुए गन्तव्य को जायेंगे।
3- कालाढूंगी विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- डिग्री कॉलेज गेट से देवाशीष होटल तक नैनीताल रोड में मुख्य मार्ग के एक तरफ काठगोदाम की ओर मुॅह करके पार्क होंगे।
रूट- हाईडिल तिराहे से पनचक्की से चम्बलपुल से लालडॉट, कालाढूंगी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- हल्द्वानी विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- नैनीताल रोड में डिग्री कॉलेज तिराहे से तिकोनिया तक तिकोनिया की ओर मुॅह करके पार्क होंगे।
रूट- तिकोनिया चौराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5- लालकुऑ विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- परख इमेंजिंग के सामने खाली प्लाट तथा ठण्डी सड़क पर तिकोनिया की ओर मुॅह करके पार्क होंगे।
रूट- तिकोनिया से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी गणों के वाहनों की पार्किंग-
चौपहिया वाहनों हेतु खालसा इण्टर कॉलेज तथा वीर शिवा स्कूल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी एवं दोपहिया वाहनों हेतु क्वीन्स मैरी स्कूल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सड़क पर खड़ी गायों से टकराई बाइक, एक साल के बच्चे सिर से उठा पिता का साया

वन-वे व्यवस्था-
1- डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यापुरा चौराहा से एम0बी0 इन्टर कॉलेज की ओर आगमन।
2- एम0बी0 इन्टर कॉलेज से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा की ओर निकासी।
3- महारानी होटल तिराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट की ओर एवं कुल्यालपुरा चौराहा से डिग्री कॉलेज की ओर समस्त वाहनों हेतु प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादूनः स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट, चार युवक और आठ युवतियां दबोचे

साधारण वाहनों हेतु नो पार्किंग जोन-
कोई भी निजी वाहन तिकोनिया चौराहा से देवाशीष होटल तक नैनीताल रोड मुख्य मार्ग में पार्क नहीं करेंगे। सफेद पट्टी के किनारे भी पोलिंग पार्टी के वाहनों के अतिरिक्त काई भी सामान्य वाहन पार्क नहीं होंगे।
डायवर्जन-
1- काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आने वाले वाहनों को कॉलटैक्स/हाईडिल तिराहे से पनचक्की की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
2- भारी वाहन नारीमन से गौलापार, तीनपानी गौला बाईपास रोड की ओर व कॉलटैक्स से पनचक्की तिराहे की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
3- रामपुर रोड से आने वाले वाहन शीतल होटल से बरेली रोड तीनपानी से डायवर्ट कर काठगोदाम को जायेंगे।
4- बरेली रोड के वाहन तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम को जायेंगे।
प्रतिबन्धित क्षेत्र-
दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे तक सामान्य वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबन्धित क्षेत्र रहेगा।
नो इन्ट्री-
सामान्य वाहनों हेतु नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर, पानी की टंकी से कुल्यापुरा चौराहे की ओर, दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर एवं तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर नो इन्ट्री रहेगी

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।