हल्द्वानी: डीपीएस में फादर्स क्रिकेट लीग में अभिभावकों ने दिखाया खेल का जौहर…
Hakdwani News: आज रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने क्रिकेट प्रेमी अभिभावकों के लिए एक फादर्स क्रिकेट लीग (F.C.L) का आयोजन किया l
मैच अभिभावकों द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेट ऑफ हैप्पीनेस का संदेश दिया। कुल 4 टीम ने प्रतिभाग किया, जिसमें टीम A बनाम टीम B एवं टीम C बनाम टीम D के बीच मैच खेला गया। फाइनल मैच पर पहुँची टीम A व टीम C जिसमें विजेता टीम A व उपविजेता टीम C रही।
इस मौके पर प्रधानाचार्या रंजना शाही ने पिताओं के उत्साह की सराहना की और विजेता टीम A को ट्राफी देकर सम्मानित किया और टीम C को उपविजेता ट्राफी प्रदान की। मैन ऑफ द मैच लोकेश गुरुरानी को दिया गया जबकि विरेंद्र सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेदबाज घोषित किया गया। वही गोपाल सिंह बोरा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ की ट्राफी से सम्मानित किया गया l