हल्द्वानी: रातोंरात करोड़पति बने नैनीताल के विपिन, Dream11 में जीते एक करोड़

Hakdwani news: उत्तराखंड से Dream11 में जितने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर उत्तराखंड में dream11 में टीम लगाकर बिपिन चंद्रा ने बाजी मारी है।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी के इन निजी स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस में किया बड़ा खेल
विपिन चंद्रा चंद्रा रातो रात करोड़पति बन गए। उन्होंने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप मुकाबले में dream11 में पहला स्थान हासिल किया। बिपिन चंद्रा नैनीताल जिले के रहने वाले हैं रातो रात करोड़पति बनने के बाद विपिन चंद्रा के परिवार में खुशी का माहौल है।इससे पहले भी उत्तराखंड के कई युवा dream11 में टीम लगाकर करोड़पति बन चुके हैं। विपिन ने ने टीम लगाते हुए 792. 5 अंक अर्जित किए जिसमें उनकी टीम से 10 खिलाड़ी dream11में आए।
