हल्द्वानी: जिसको पुलिस ने ढूढ़ा गली-गली, दारोगा की नाबालिग लापता बेटी यहां मिली
HALDWANI NEWS: विगत दिनों काठगोदाम क्षेत्र से लापता हुई दारोगा की नाबालिग बेटी की तलाश में पुलिस जुटी थी। इससे पहले किशोरी की मां ने तहरीर दी थी कि उसकी बेटी बिना बताये घर से लापता हो गई है। उसके पिता अल्मोड़ा में तैनात पुलिस तैनात है। अब खबर है कि उसकी बेटी नानी के घर पहुंच गई थी। जो अब मिल चुकी है। इससे पहले उन्होंने बेटी के अपहरण की आशंका जताई थी।
पुलिस ने रिश्तेदारों से पूछताछ की। इस मामले में काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी गंगोलीहाट में अपनी नानी के घर जा पहुंची है। इस सूचना के कन्फर्म होने के बाद पुलिस व किशोरी के परिजनों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले किशोरी की तलाश मेें जुटी थी। अब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली है।