हल्द्वानी: काउंसिलिंग के दिन ससुर ने ईंट से फोड़ा दामाद का सिर, दांतों से काटी समधन की कलाई

Haldwani News: नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर में बृहस्पतिवार दोपहर ऐसा बवाल मचा कि मिनटों में रणभूमि बन गया। पारिवारिक वाद में पहुंचे दो परिवार आमने-सामने क्या आए, देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि ससुर ने दामाद के सिर पर ईंट दे मारी और समधन की कलाई पर दांत गड़ा दिए।
गोरापड़ाव हरिपुर पूर्णानंद निवासी 32 वर्षीय हेमंत कुमार आगरी वाहन चालक हैं और पारिवारिक न्यायालय में उनका वाद विचाराधीन है। मायके में रह रही पत्नी को घर लाने के लिए भी उन्होंने कोर्ट में वाद दायर किया था। गुरुवार को काउंसिलिंग की तारीख थी।

हेमंत अपने पिता, मां और बहन के साथ कोर्ट आया था जबकि पत्नी अपने पिता के साथ पहुंची। जजी परिसर में मुलाकात होते ही हेमंत ने बच्चे का हालचाल पूछा, बस यही बात ससुर को नागवार गुजर गई। आरोप है कि गुस्साए ससुर ने तुरंत ईंट उठाकर हेमंत के सिर पर दे मारी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बचाव करने पहुंचीं समधन नीमा देवी की कलाई पर भी दांत से हमला कर दिया।
हंगामे के बीच अधिवक्ताओं ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। खून से लथपथ हेमंत सीधे कोर्ट रूम में जज के सामने पहुंच गया, जहां से उसे आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा के अनुसार तहरीर मिल चुकी है, मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


















