हल्द्वानी: काउंसिलिंग के दिन ससुर ने ईंट से फोड़ा दामाद का सिर, दांतों से काटी समधन की कलाई

खबर शेयर करें

Haldwani News: नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर में बृहस्पतिवार दोपहर ऐसा बवाल मचा कि मिनटों में रणभूमि बन गया। पारिवारिक वाद में पहुंचे दो परिवार आमने-सामने क्या आए, देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि ससुर ने दामाद के सिर पर ईंट दे मारी और समधन की कलाई पर दांत गड़ा दिए।

गोरापड़ाव हरिपुर पूर्णानंद निवासी 32 वर्षीय हेमंत कुमार आगरी वाहन चालक हैं और पारिवारिक न्यायालय में उनका वाद विचाराधीन है। मायके में रह रही पत्नी को घर लाने के लिए भी उन्होंने कोर्ट में वाद दायर किया था। गुरुवार को काउंसिलिंग की तारीख थी।

Ad

हेमंत अपने पिता, मां और बहन के साथ कोर्ट आया था जबकि पत्नी अपने पिता के साथ पहुंची। जजी परिसर में मुलाकात होते ही हेमंत ने बच्चे का हालचाल पूछा, बस यही बात ससुर को नागवार गुजर गई। आरोप है कि गुस्साए ससुर ने तुरंत ईंट उठाकर हेमंत के सिर पर दे मारी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बचाव करने पहुंचीं समधन नीमा देवी की कलाई पर भी दांत से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आदर्श चम्पावत की उड़ान, संस्कृति, प्रकृति, तकनीक और युवा शक्ति के संगम का प्रतीक बना नया लोगों

हंगामे के बीच अधिवक्ताओं ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। खून से लथपथ हेमंत सीधे कोर्ट रूम में जज के सामने पहुंच गया, जहां से उसे आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा के अनुसार तहरीर मिल चुकी है, मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।