हल्द्वानी: अब दवाई महंगी कर सरकार ने आम जनता को कही का नहीं छोड़ा: डिंपल पांडेय

खबर शेयर करें

Haldwani News: एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। अगर गरीब आदमी बीमार पड़ता है तो उसे दवा खानी महंगी पड़ जाएगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डिंपल पांडेय ने अपने एक बयान में यह बात कही।

डिंपल पांडेय ने कहा कि एक ओर आम जनता महंगाई का मार झेल रही है। अब गरीब आदमी अगर बीमार जो जाता है तो उसे दवाई की महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पैरासिटामोल के साथ-साथ कई एसेंशियल दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे हैं। इन दवाओं में एंटीबायोटिक एंटी-इंफेक्टिव, पेन किलर, दिल की बीमारी की दवा सबसे ऊपर है। जिसकी मांग आम जनता में सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया इससे पहले 2022 में 12.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अब एक बार फिर से दवाओं की कीमत एक अप्रैल 2023 से बढ़ जायेगी, ऐसे में आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है।

Ad

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा आज आम आदमी के लिए सपने जैसा बन गया है। सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा महंगी कर दी है। इसकी सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ेगी। जबकि प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से प्रदेश में शराब सस्ती करने जा रही है। गरीबों के प्रति भाजपा की सोच साफ झलकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः निर्माण के दौरान चौथी मंजिल से गिरे मजदूर, दो की मौत, एक घायल

उन्होंने कहा कि आज हर चीज के दाम आसमान छू रहे है, गरीब लोगों को सुहाने सपने दिखाकर मोदी सरकार ने जरूरत की चीजों को महंगा कर दिया। आज आम जनता दो वक्त की रोटी के लिए तरस रही है, जिंदगी बचाने वाली दवाईयो को महंगा कर दिया। इसका जवाब जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में देंगी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।